मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

रैंकिंग के लिए निगम द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। गाज़ियाबाद को स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलाने के लिए अब तक डेढ़ लाख नागरिकों ने अपना फीडबैक दिया है। स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के नोडल अधिकारी एवं लेखाधिकारी अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि जनता के फीडबैक में ओर तेजी लाने के लिए नगर निगम द्वारा जल्द विभिन्न कार्यक्रम कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर की अव्वल रैंकिंग लाने को नगर निगम द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित कराने हेतु पंपलेट वितरण और नागरिकों को जागरूक करने को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। इसके अलावा रेडियो एनाउंसमेंट के जरिए भी शहरवासियों से सर्वेक्षण के लिए फीडबैक देने की अपील की जाएगी। एबीएम के नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए जनवरी से जनता से फीडबैक लिया जा रहा है। कॉलोनियों, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी से लेकर बाजारों आदि में नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग शहर को स्वच्छता में अव्वल रैंकिंग लाने में फीडबैक दे सकें। शहर में कई जगह होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं। शहर में मंगलवार से अलग-अलग जगह नुक्कड़ नाटक का मंचन कराया जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के लिए शहर की अव्वल रैंकिंग लाने को नागरिक सीधे 1969 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण ऐप और वेबसाइट पर जाकर भी फीडबैक दे सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...