बुधवार, 30 मार्च 2022

कश्मीरी पंडितों की आर्थिक सहायता दोगुनी, मांग

कश्मीरी पंडितों की आर्थिक सहायता दोगुनी, मांग  

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने महंगाई को देखते हुए विस्थापित कश्मीरी पंडितों की आर्थिक सहायता दोगुनी करने की बुधवार को राज्यसभा में मांग की। हुड्डा ने शून्यकाल के दौरान इस मामले को उठाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के बढ़ने के बाद कश्मीरी पंडित दिल्ली और हरियाणा में आ कर रहने लगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में हुड्डा सरकार के दौरान विस्थापित कश्मीरी पंडितों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता राशि दी जा रही थी। साथ ही कहा कि इसी तरह से दिल्ली में रहने वाले कश्मीरी पंडितों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता मिल रही थी। उन्होंने कश्मीरी पंडितों को एक समान आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए नीति बनाने तथा उन्हें जम्मू में बसाने के लिए ठोस उपाय करने की भी मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...