गुरुवार, 7 जनवरी 2021

16 साल का पिता, 24 साल का बेटा, 3 पोतियां

आदर्श श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। 16 साल का पिता, 24 साल का बेटा, खुद से बड़ी बीवी, एक बहू, तीन पोतियां। यह कहानी है चेतराम की। जनपद के ईसानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरारी के चेतराम का बेटा उनसे 8 साल बड़ा है। उनकी बीवी भी उनसे 2 साल बड़ी है। चेतराम का जन्म 1 जनवरी 1995 को और मृत्यु 6 जुलाई 2011 को हो गई। यह कोई कहानी नहीं है, सरकारी सच्चाई है। सरकार की फाइलों में यही दर्ज है। ईसानगर ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी ने 24 दिसंबर 2020 को परिवार रजिस्टर की एक नकल जारी की है। इस नकल के मुताबिक, परिवार के मुखिया चेतराम के बेटे का जन्म उनके जन्म से आठ साल पहले हुआ और यह बेटा महज 12 साल की उम्र होते ही एक बेटी का पिता बन गया। यानी चार साल में चेतराम एक पोती के दादा बन गए। फिर दो पोतियों का और जन्म हुआ। इसके बाद 16 साल की उम्र में चेतराम की मौत हो गई। इन 16 सालों में वह एक बेटे का पिता, एक बहू का ससुर और तीन पोतियों का दादा बन गया। भले यह सब पढ़कर आपको यकीन न हो रहा हो, लेकिन यह सरकारी कागज पर दर्ज एक परिवार का ब्योरा है। इस कागज़ को परिवार रजिस्टर कहा जाता है। यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसकी नकल ग्राम पंचायत अधिकारी ने बाकायदा प्रमाणित करके जारी की है। अब अगर इसे स्वीकार करें तो वास्तव में वह चमत्कार ही है। अगर अस्वीकार करें तो इस सरकारी कागज की विश्वसनीयता ही कठघरे में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...