गुरुवार, 7 जनवरी 2021

हल्द्वानी: टक्कर से 12 वर्षीय बाघ की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी। बुधवार रात नौ बजे एक तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी UK04AE6649 की चपेट में आने से 12 वर्षीय बाघ की दर्दनाक मौत हो गयी। बाघ का वजन 170 से 180 किलो के बीच बताया जा रहा है। फिलहाल वन विभाग मामले में टक्कर मारने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फतेहपुर रेंज के रेंजर के एल आर्य ने बताया कि घटना का पता सुबह छह बजे पता चला। बाघ का शव घटनास्थल से लगभग 150 मीटर की दूरी पर मिला। घटना फतेहपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले कालिगाड पुलिया, रामनगर हाईवे की है। बाघ का पोस्टमार्टम डॉ. आयुष उनियाल द्वारा कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बाघ का बिसरा कोरोना और बर्ड फ्लू जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है, जिसे बरेली आईवीआरआई और डब्ल्यूआईआई देहरादून स्थित एनिमल टेस्टिंग लैब भेजा जाएगा। गौरतलब है कि एक साल पूर्व भी इसी रेंज में आपसी संघर्ष में एक बाघ की मौत हुई थी और आज फिर से सड़क दुर्घटना में एक व्यस्क बाघ की मौत हुई है। पहले से ही देश में बाघों की संख्या को लेकर सरकार चिंतित रही है। इसके अलावा बाघों के संरक्षण के लिए भी कई कार्य हुए हैं पर हल्द्वानी रामनगर मार्ग में वन्यजीवों की बढ़ती तादाद को देखते हुए फिलहाल इस तरह का कोई कार्य नहीं किया गया है। बहरहाल इनोवा चालक विक्रम मेहरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...