गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

24 घंटों में 70 लाख से अधिक टीके लगाए: कोरोना

24 घंटों में 70 लाख से अधिक टीके लगाए: कोरोना 

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। देश में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है और पिछले 24 घंटों में 70 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 139.69 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 70 लाख 17 हजार 671 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 139 करोड़ 69 क 76 हजार 774 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड के नये संस्करण ओमिक्रॉन के 16 राज्यों में कुल 236 मामले सामने आयें है। जिनमें 104 संक्रमण से मुक्त हो गये हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक 65 मामले सामने आयें हैं।

दिल्ली में 64 और तेलंगाना में 24 व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 7495 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी 78 हजार 291 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.23 प्रतिशत है। इसी अवधि में 6960 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं।

अभी तक कुल तीन करोड़ 42 लाख आठ हजार 926 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.40 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 12 लाख पांच हजार 775 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 66 करोड़ 86 लाख 43 हजार 929 कोविड परीक्षण किए हैं।

दिल्ली में 'ओमिक्रोन' का संक्रमण, प्रतिबंध लगाया

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन दो गुना रफ्तार से अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के 236 मामले सामने आ चुके हैं। देश में राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस आने से यहां की स्थिति खतरनाक होती जा रही है। दिल्ली में ओमिक्रोन को देखते हुए पाट्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारत में ओमिक्रोन के कुल केस 236 हैं। उसमें से 104 लोग ठीक हुए हैं। ये 16 राज्यों में फैल चुका है।पीएम मोदी ब्रहस्पतिवार को समीक्षा बैठक करेंगे

ओमिक्रोन खतरा बढ़ रहा है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार ओमिक्रोन से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन नीति में बदलाव लाएगी। सरकार लॉकडाउन का फैसला भी ले सकती है।

49वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता 

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में तेजी के बावजूद आज लगातार 49वें दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी रही। दिल्ली में गत दो दिसंबर को वैट में कमी किये जाने के कारण पेट्रोल की कीमतें करीब आठ रुपये प्रति लीटर कम हुआ था और उसके बाद से दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

आज सिंगापुर में लंदन ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.13 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.46 प्रतिशत उटरकर 71.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की थी।

घरेलू बाजार में 49 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में वैट कम किये जाने के कारण भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे।

107 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा 'भारत'

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। देश में मसाला उत्पादन वर्ष 2014-15 के 67.64 लाख टन से बढ़कर वर्ष 2020-21 में 60 प्रतिशत वृद्धि के साथ करीब 107 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है। मिर्च, अदरक, हल्दी, जीरा आदि प्रमुख मसालों के उत्पादन में शानदार वृद्धि से विदेशी मुद्रा आय 2014-15 के 14899 करोड़ रुपये से लगभग दो गुना बढ़कर 2020-21 में 29535 करोड़ रुपये हो गयी है।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कल यहां सुपारी और मसाला विकास निदेशालय द्वारा प्रकाशित पुस्तक, “स्पाइस स्टैटिस्टिक्स एट ए ग्लांस 2021” का विमोचन करते हुए कहा कि देश में उत्पादित मसालों के सभी आंकड़ों- मसालों के क्षेत्र, उत्पादन-उत्पादकता, निर्यात-आयात, मूल्य व महत्व का विशेष संग्रह है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...