सोमवार, 12 अगस्त 2019

मंदिर में भगदड़ 1 की मौत कई घायल

पटना! बिहार के अशोकधाम मंदिर में अचनाक भगदड़ मचने लगी इस  दौरान हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है! हालांकि, श्रद्धालु के मौत की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है!
सावन के अंतिम सोमवार को लेकर थी भीड़
दरअसल, अशोकधाम मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी! इस दौरान यहां मेला भी लगता है! बताया जा रहा है कि इसी दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है!श्रावणी मेले में भीड़ होने के बाद भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे और न ही वहां मेडिकल टीम की तैनाती की गई थी! भगदड़ मचते ही लोग इधर-उधर भागने लगे! इस दौरान कई लोग नीचे भी गिर गए! मौके पर मौजूद लोगों ने लोगों को संभालने की कोशिश की लेकिन काफी देर तक वहां भगदड़ की स्थिति बनी रही!


स्थिति नियंत्रण में
हादसे के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया! ताजा जानकारी मिलने तक मंदिर परिसर में स्थिति नियंत्रण में थी! सावन के अंतिम सोमवारी होने के कारण बिहार के सभी शिव मंदिरों में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है! अशोक धाम मंदिर में हुए हादसे में जान गंवाने वाले मृतक की पहचान नहीं हो सकी है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...