शनिवार, 14 दिसंबर 2019

एससी आरक्षण बहाली पर खुशी जताई

राणा ओबराय

अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण बहाल होने पर जतायी खुशी
चण्डीगढ़! आज के दिन पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में चल रहे पदोन्नति में आरक्षण मामले में बहस के बाद उच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया। कर्मचारी नेता कर्मबीर बोध ने कहा साथियों यह खुशी की बात है और सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई। साथ में मेरा आप सभी साथियों से अनुरोध है कि इस मामले में जिस भी एसोसिएशन व साथियों ने भाग लिया और कोर्ट में पैरवी की उन सभी का धन्यवाद । साथ ही में आप लोगों से अपील करता हूं की हम एकजुट होकर आगे संघर्ष करें और इसको लागू करवाएं ,यह पदोन्नति में केवल 2013 से लागू होगा, इसलिए हम सभी को एकजुट होकर 85th संविधान संशोधन को लागू कराना होगा। अब कुछ फैसला आप लोगों के पक्ष में आया है, इसको मिलकर पूरा करवाना होगा । पदोन्नति में आरक्षण लागू होने के कारण काफी दलित कर्मचारियों को पदोन्नति तो मिलेगी ही, साथ में नई वैकेंसी भी आएगी, जो दलित बच्चों को नौकरियां दिलाने में मददगार साबित होंगी । साथियों यह निर्णय कोई एक दिन में नहीं आया है, बड़े लंबे संघर्ष और बड़े बड़े वकील करने के बाद आया, तथा इस केस पर समय-समय पर काफी सक्रिय लोगों ने बड़ी मजबूती के साथ मिलकर पैरवी की, साथ ही अपना आर्थिक सहयोग भी दीया जिसके परिणाम स्वरूप आज यह फैसला हमारे पक्ष में रहा ।
मैं यहां भी आपको अवगत कराना चाहता हूं कि जब हरियाणा में सभी दलित कर्मचारियों की रिवर्सल की जा रही थी तब भी हमने चंडीगढ़ में मिलकर कोर्ट में स्टे लिया था , जिससे दलित कर्मचारी भाइयों का संवैधानिक हक बच सका ।आज यह वही संघर्ष का परिणाम है, हम अपनी ओर से सभी साथियों का धन्यवाद करते हैं एवं साधुवाद करते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...