शनिवार, 14 दिसंबर 2019

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान संपन्न

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) चित्रकूट में चल रहे 30 दिवसीय कम्प्युटराइज्ड एकाउन्टिंग सम्बन्धी प्रशिक्षण का समापन


चित्रकूट! मुख्य अतिथि के रूप में आए चार्टड एकाउंटेन्ट विमल अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से आए 34 युवक एवं युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिनमें छत्स्ड चित्रकूट द्वारा भेजे गये स्वयं सहायता समूह के परिवारों के सदस्य भी शामिल हैं। मुख्य अतिथि के रुप में आये चार्टड एकाउंटेन्ट विमल अग्रवाल ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आरसेटी द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थीयों को दिये गये कम्प्यूटर एकाउन्टिंग प्रशिक्षण आज के समय में अति आवश्यक है, अगर व्यक्ति के अन्दर यह गुण है, तो वह स्वरोजगार के अलावा किसी भी संस्था या कम्पनी में नौकरी पा सकता है! क्योंकी प्रत्येक संस्था या कम्पनी को अपना लेखा-जोखा रखने के लिए एक ईमानदार और एकाउन्टिंग की जानकारी रखने वाले व्यक्ति की आवश्यकता होती है। श्री विमल अग्रवाल प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि यदि उन्होने आरसेटी से यह प्रशिक्षण मेहनत और लगन से प्राप्त किया है,  तो आज की इस बेरोजगारी में भी वे कभी बेरोगार नही रहेगें साथ ही साथ विमल अग्रवाल ने एकाउन्टिंग के कुछ टिप्स भी प्रशिक्षणार्थियों को दिये। प्रशिक्षण के दौरान आरसेटी के संकाय सदस्य प्रशान्त कुशवाहा द्वारा प्रशिक्षणर्थियों को लक्ष्य निर्धारण, रिंग टॉस, टाइम मैनेजमेण्ट आदि खेलों के माध्यम से स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने एवं व्यवसाय को आगे बढ़ाने के तौर तरीके सिखाए गए।
आरसेटी निदेशक आर0एन0 गुप्ता ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए आत्मविश्वास का होना आवश्यक है बिना आत्मविश्वास के कोई भी व्यक्ति सफल नही हो सकता है। कम्प्यूटर एकाउन्टिंग का प्रशिक्षण देने का कार्य आरसेटी के फैकल्टी प्रिन्स कुमार एवं गेस्ट फैकल्टी सुरेन्द्र करवरिया द्वारा किया गया। अन्त में आरसेटी के फैकल्टी प्रशान्त कुशवाहा ने कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि विमल अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर इलाहाबाद बैंक आरसेटी से कार्यालय सहायक गौरव चन्द्र श्रीवास्तव एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहें ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...