शनिवार, 14 दिसंबर 2019

डीएम ने गौ संरक्षण हेतु अधिकारियों की बैठक ली

 पंकज राघव 


संभल। कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में श्री बी राम शास्त्री चकबंदी आयुक्त नोडल अधिकारी संभल ने जनपद के जिलाधिकारी व सीडीओ तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गौवंशों के संरक्षण हेतु निर्माणाधीन गौ आश्रय स्थलों का शीघ्रातिशीघ्र निर्माण कराकर उनमें आगामी माह जनवरी तक गौवंशों का संरक्षण कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जनपद संभल में कार्यदाई संस्था द्वारा धीमी गति से गौ आश्रय स्थल निर्माण पर नाराजगी व्यक्त करते हुुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यद्यपि जनपद में गौशालाएं अच्छी बनीं हैं! तथापि इनमें गोवंशों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाय तथा आगामी दिनों में कोहरा पड़ने के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाय कि छुट््टा गोवंश सड़कों पर न रहें। नोडल अधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर खराब वाहन खड़ा न रहने पाए, जिससे कोई दुर्घटना न हो। नोडल अधिकारी ने सड़कों के किनारे बनाई जा रही गौ शालाओं की जनपद समीक्षा करते हुए उनमें भी आगामी जनवरी माह तक गौवंश संरक्षण के निर्देश दिए हैं। गौवंश की सुपुर्दगी की समीक्षा के दौरान यह अवगत कराया गया कि जनपद संभल में तेजी से लक्ष्य पूूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में नोडल अधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, धान क्रय केन्द्र , गन्ना मूल्य भुगतान, स्वच्छता कार्यक्रम, पेयजल समूह योजना, पाइप्ड पेयजल योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम, हैण्ड पम्प रिबोर, सड़कों का निर्माण, मुख्यमंत्री सामूूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति व पेंशन योजना, नहर, विद्युत व्यवस्था शिक्षा की गुणवत्ता, राजस्व वादों का निस्तारण तथा राजस्व परिषद द्वारा निर्धारित समीक्षा बिन्दुओं आदि की प्रगति की गहन समीक्षा की।
बैठक में नोडल अधिकारी ने जनपद के जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में जाकर किसानों की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें। और उन्होंने कहा की बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान की समीक्षा के दौरान यह बताया गया कि जिन मिलों ने भुगतान नहीं किया है उन्हें नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि जल निगम के अधिकारी जनपद में अपने मासिक निरीक्षणों की आख्या  जिलाधिकारी को भी उपलब्ध कराएं।  उन्होंने पूर्ण होने वाली पेयजल परियोजनाओं का सत्यापन टीम से कराने के बाद ही हस्तानान्तरित करने के निर्देश देते हुुए कहा कि जिलाधिकारी यह भी जांच करा लें परियोजना से आम जनता लाभान्वित हो रही है।
नोडल अधिकारी ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि विद्यालयों में जहां मिड-डे-मील नहीं बन रहा है, वहां सुनिश्चित किया जाय कि वहां मिड डे मील बने। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी के स्तर पर ग्राम प्रधान सचिव व बीएसए की बैठक भी कर ली जाय। उन्होंने विद्युत बिलों से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण शीघ्रातिशीघ्र कराने तथा बच्चे कुुपोषित न रहें, इस बात की समीक्षा निरन्तर किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश देते हुुए कहा कि यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय कि वहां पर कोई कमियां न रहने पाएं।कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद को निर्देशित किया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनी रहे। जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। बैठक में जिलाधिकारी संभल अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमिता सिंह, डिप्टी कलेक्टर ओमवीर सिंह, उप जिलाधिकारी चंदौसी महेश प्रसाद दीक्षित, उप जिलाधिकारी संभल राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र प्रताप, जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र कुमार मौर्य, सभी खंड विकास अधिकारी, सभी जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...