मंगलवार, 17 मई 2022

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,569 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,569 नए मामलें  

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामलों में भारी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,569 केस दर्ज किए हैं। देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,569 नए मामलें सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,25,370 हो गई। वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 16,400 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,260 हो गई है। वहीं, देश में कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 16,400 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में 2467 लोग कोरोना बीमारी को हराने में सफल रहे हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 42584710 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 191.48 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...