मंगलवार, 17 मई 2022

5जी टेस्ट बेड लॉन्च कर देश को समर्पित किया

5जी टेस्ट बेड लॉन्च कर देश को समर्पित किया 

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5जी टेस्ट बेड लॉन्च कर देश को समर्पित किया। बतादें कि ये देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री और स्टार्टअप को सपोर्ट करेगा। इस मौके पर पीएम ने कहा कि उन्हें देश को अपना, खुद से निर्मित 5जी टेस्टबेड राष्ट्र को समर्पित करने का मौका मिला है। यह टेलिकॉम सेक्टर में क्रिटिकल और आधुनिक टेक्नॉलॉजी की आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक अहम कदम है।

उन्होंने कहा कि मैं इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी साथियों को, हमारे आईआईटीएस को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। 5जी आई के रूप में जो देश का अपना 5जी स्ट्रेंडेड बनाया गया है, वो देश के लिए बहुत गर्व की बात है। ये देश के गांवों में 5G टेक्नॉलॉजी पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि 21वीं सदी के भारत में कनेक्टिविटी, देश की प्रगति की गति को निर्धारित करेगी। इसलिए हर स्तर पर कनेक्टिविटी को आधुनिक बनाना ही होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...