मंगलवार, 17 मई 2022

कार्ति के कई ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी

कार्ति के कई ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी  

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) ने मंगलवार को विदेशों से मिलने वाले फंड के मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम से संबंधित 9 परिसरों और कार्यालयों की तलाशी ली। सीबीआई के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के अधिकारी चेन्नई सहित देश भर में स्थित कार्ति के कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। छापेमारी की खबरों के बार कार्ति चिदंबरम ने इशारों ही इशारों में प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में सीबीआई रेड का जिक्र किए बिना ही लिखा, 'ये सब कितनी बार हुआ है, अब तो मैं गिनती भी भूल चुका हूं। रिकॉर्ड तो बन ही गया होगा।

आपको बता दें कि कार्ति चिदंबरम मीडिया केस में आरोपी हैं। इस मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रहे हैं। दरअसल, आईएनएक्स मीडिया को विदेश से 350 करोड़ रुपये लेने की मंजूरी दिए जाने के वक्त पी. चिदंबरम देश के वित्त मंत्री थे। इसी मामले में कार्ति चिदंबरम पर भी भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप लगे हैं‌। इन आरोपों के चलते दोनों नेता जेल भी जा चुके हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...