शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

शामली। साहित्यिक संस्था कारवाने मोहब्बत की जानिब से हिन्दू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के लिए जश्ने विजारत नबी आल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आये शायरों व कवियों ने अपनी शायरी अमन एकता और मुहब्बत का पैगाम दिया। मुशायरे का उद्घाटन प्रीतम जी व डॉ विजारत नबी बिजनोरी ने किया जबकि शमा रौशन नईम अख्तर देवबन्दी,गालिब हबीब व प्रदीप मायूस ने की। मुशायरे की सदारत नफीस देवबन्दी व निजामत वसीम झींझानवी ने की। मुशायरे का आगाज नईम अख्तर देवबन्दी ने नात ए पाक व प्रीतम जी ने सरस्वती वन्दना से किया। रामपुर मनिहारान से आये ताहिर मलिक रामपुरी ने कलाम पेश करते हुए कहा श्मरहम लगाना बाद में जख्मों पे तुम मेरे,पहले बताओ हाथ का पत्थर कहाँ गया।वसीम झींझानवी ने खूबसूरत तरन्नुम में कलाम पेश करते हुए कहा श्नफरत भुला के दोस्तों उल्फत किया करो, छोटी सी जिन्दगी है मुहब्बत किया करो।बिजनोर से आए डॉ विजारत नबी ने कुछ यूँ कहा कि श्हम अपना गम जमाने से छुपा लेते तो अच्छा था,खमोशी से मुहब्बत का मजा लेते तो अच्छा था।देवबन्द से आए उस्ताद शायर नफीस अहमद नफीस ने दिलकश तरन्नुम में कलाम पेश करते हुए कहा फल किस तरह से पाओगे मेहनत किए बगैर, जन्नत के ख्वाब वो भी इबादत किए बगैर।देवबन्द के नोजवान शायर नईम देवबन्दी ने अपने ख्यालात का इजहार कुछ यूँ किया श्अपने बड़ों के पाँव की मैं धूल हूँ नईम,कतरे की क्या बिसात समन्दर के सामने। मशहूर नाजिम व शायर शाहनवाज सिद्दीकी ने अपने जज्बात का इजहार करते हुए यूँ कहा ,अपना तूफान की मौजों में सफीना क्यों है,कशमकश में हर इंसान का जीना क्यों है।शामली के मशहूर शायर प्रदीप मायूस ने कुछ यूँ कहा नजर में हर घड़ी दीदार की खुशबू महकती है, बदन में सिर्फ तेरे प्यार की खुशबू महकती है। इंजीनियर फरीद कादरी ने कहा श्इन्सां अंदर से भी बाहर जैसा हो, यानि चेहरे पर न कोई चेहरा हो। अबू आरिफने अपने ख्यालात का इजहार यूँ किया कदम कदम जो सताने की बात करते हैं,हमारे ख्वाब में आने की बात करते हैं। इनके अलावा प्रीतम जी, इम्तियाज आजमी, गालिब, हबीब आदि ने एक से बढ़ कर एक कलाम सुना कर सामाइन को देर रात तक लुत्फअन्दोज किया।मुशायरे में डॉ विजारत नबी, मुख्य अथिति गालिब हबीब रामपुरी सहित तमाम शायरों को शॉल ओढ़ा कर व स्म्रति चिह्न देकर सम्मानित किया। अब्दुल कलाम राय, एडवोकेट सभासद तय्यब मंसूरी, वरिष्ठ पत्रकार तारिक सिद्दीकी आदि काफी लोग मौजूद रहे। मुशायरा कन्वीनर अबू आरिफ अली व वसीम झींझानवी ने सभी का आभार प्रकट किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...