गुरुवार, 13 जुलाई 2023

आरएसएस की प्रांत प्रचारक बैठक प्रारंभ हुईं

आरएसएस की प्रांत प्रचारक बैठक प्रारंभ हुईं 

अकाशुं उपाध्याय 

नई दिल्ली/ऊटी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय “प्रांत प्रचारक बैठक” तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में स्थित पर्यटन स्थल ऊटी में आज आरम्भ हुई। संघ के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह बैठक 15 जुलाई शाम 06 बजे तक चलेगी।

बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के साथ सभी सह सरकार्यवाह, सभी प्रांतों के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक एवं सह क्षेत्र प्रचारक एवं सभी कार्य विभागों के अखिल भारतीय अधिकारी तथा संघ प्रेरित विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी भाग ले रहे हैं।

बैठक में मुख्यतः इस वर्ष हुए संघ शिक्षा वर्गों के वृत्त व समीक्षा, संघ शताब्दी कार्यविस्तार योजना की अभी तक हुई प्रगति, शाखा स्तर के सामाजिक कार्यों का विवरण व परिवर्तन के अनुभवों का आदान-प्रदान तथा वर्तमान स्थिति के संदर्भ में भी चर्चा होगी।

उत्तराखंड में पदयात्रा व जन संवाद करेंगे: राहुल

उत्तराखंड में पदयात्रा व जन संवाद करेंगे: राहुल   

अकाशुं उपाध्याय 

नई दिल्ली/देहरादून। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं के साथ 2024 के आम चुनाव को लेकर गुरुवार को यहां बैठक हुई जिसमें भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाने के लिए व्यापक स्तर पर पदयात्रा कर जन संवाद किया जाएगा।

कांग्रेस की उत्तराखंड में आम चुनाव की रणनीति को लेकर आज यहां हुई महत्वपूर्ण बैठक में श्री खड़गे, गांधी, कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा, विधानसभा में विपक्ष के नेता यशपाल आर्य,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा कई अन्य नेता मौजूद रहे।

 गांधी ने ट्वीट किया, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में आज उत्तराखंड के नेताओं के साथ बैठक की। पार्टी उत्तराखंड के युवाओं के लिए अग्निवीर योजना जैसे अन्याय तथा महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के खिलाफ़ आवाज़ उठाएगी और राज्य में पदयात्रा के माध्यम से जनता से संवाद स्थापित करेगी।"

 खड़गे ने कहा,"देवभूमि उत्तराखंड आज नई चुनौतियों से झूझ रहा है। राज्य में हमारे नेता और कार्यकर्त्ता एक प्रबल विपक्ष की भूमिका निभा, भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि राज्य में सब लोग मिलजुल कर रहें और उत्तराखंड को प्रगति की ओर ले जाएँ।कांग्रेस कमज़ोर वर्ग की आवाज़ निरंतर उठा रही है।"

उन्होंने कहा, "वर्तमान में हमारा कर्तव्य उत्तराखंड में आए बाढ़ तथा भूस्खलन के संकट में जनता की मदद करना और सरकारी तंत्र से मदद दिलवाना है। हम हिमालयी राज्यों के जल-वायु परिवर्तन और प्रकृति से मानव खिलवाड़ के चलते हुए दुष्प्रभाव पर ठोस नीति बनाने के पक्षधर है जिसमें विकास का कोई भी कार्य स्थानीय लोगों के सहमति से ही हो।

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर उत्तराखंड के नेताओं के साथ आज मुख्यालय पर बैठक हुई।" बैठक के बाद श्री यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए व्यापक स्तर पर पदयात्रा निकाल जाएगी जिसमें गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई नेता भी समय-समय पर शामिल होंगे।

गांधी ने वादा किया है कि 10 दिन तक वह पदयात्रा में रहेंगे। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि उत्तराखंड कुमाऊं रेजीमेंट और गढ़वाल रेजीमेंट का घर है और वहां के हर गांव का नौजवान फौज में जाकर सपनों को साकार करना चाहता है लेकिन मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर उनके सपनों पर पानी फेरा है। पदयात्रा के ज़रिए राज्य के युवाओं को अग्निवीर योजना से हुए नुकसान व्यापक स्तर पर जानकारी दी जाएगी।

3 राज्य मार्ग सहित 22 सड़कें बंद: आफत 

3 राज्य मार्ग सहित 22 सड़कें बंद: आफत   

श्रीराम मौर्य  

नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया की भारी बारिश के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही समय-समय पर संवेदनशील स्थानों पर अधिकारियों को निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में बरसात के हालात को देखते हुए निरंतर लोगों से संपर्क बनाए रखने और विस्थापन किए जाने की दृष्टि से तत्काल एक्शन लिए जाने को कहा गया है।

तीन राजमार्ग सहित 22 सड़कें बंद

नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि जिले में तीन राजमार्ग सहित 22 सड़कें बंद है। जिन्हें जेसीबी की मदद से खोला जा रहा है। इसके अलावा काठगोदाम हेड़ाखान मार्ग में भी मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया था। जिसके बाद तत्काल मलबे को हटाने के लिए जेसीबी तैनात की गई है।

जिले के सभी तहसीलों के लिए जारी की धनराशि

डीएम ने बताया कि जिले के अलग-अलग स्थानों पर 44 जेसीबी तैनात की गई है जो कि सड़क मार्ग बाधित होते ही उन्हें खोलने का काम कर रही है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जिले की सभी तहसीलों को चार करोड़ की धनराशि जारी की गई है।

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की समीक्षा बैठक

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की समीक्षा बैठक   

तीर्थराज पांडेय  

सुलतानपुर। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में जिला समन्वय विकास निगरानी समिति (दिशा) के अन्तर्गत मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में उठाये गये विषयों के सम्बन्ध में प्रगति एवं अनुश्रवण हेतु विकास भवन के प्रेरणा सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा शहर में सड़क चौड़ीकरण ,सुद्धीकरण, पशु चिकित्सालय, बेडिंग जोन, बस अड्डे का स्थान स्थानान्तरण, अमृत सरोवर/खेल मैदान, प्रत्येक ग्राम में एक एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण, अपराध मुक्त/राजस्व विवाद मुक्त ग्राम, ट्रान्सफार्मर/पोल/तार बदलना, नलकूप, नेत्र चिकित्सालय की स्थापना, एन.आर.एल.एम. अन्तर्गत बिजेथुआधाम मेला (मण्डलीय सरस मेला), मेंहदी उत्पादन, कौशल विकास मिशन, सांसद आदर्श ग्राम स्वच्छता, निषाद मण्डी निर्माण/आवंटन, कांशीराम शहरी योजना में जल निकासी, दिव्यांग उपकरण वितरण कैम्प, काऊ हास्टल, खेल मैदान, मुद्रा लोन सहित अन्य बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी महोदया द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि जनपद के मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा ट्रान्सफार्मर/पोल/तार बदलने के सम्बन्ध में जो भी आवेदन दिये गये हों, उसका कितना निस्तारण विद्युत विभाग द्वारा किया गया है उसकी एक सूची बनाकर उपलब्ध करायें। उक्त सूची मा0 सांसद महोदया सुलतानपुर को भी उपलब्ध करा दिया जाय। उन्होंने शहर में सड़क चैड़ीकरण/सुद्धीकरण की प्रगति के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि मा0 सांसद महोदया, सुलतानपुर द्वारा निर्देशित कार्य को प्रमुखता के आधार पर यथाशीघ्र करायें। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सड़क मार्ग का लोकार्पण भी उन्हीं से करायें। मा0 सांसद महोदया, सुलतानपुर द्वारा निर्देशित प्रत्येक ग्राम में एक एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदया द्वारा डीसी मनरेगा को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम में एक एकड़ जमीन का चिन्हांकन कर सभी गाॅवों में वृक्षारोपण का कार्य कराना ससमय सुनिश्चित करें। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित किया कि उक्त ग्रामों में वृक्षारोपण हेतु पौध उपलब्ध करायें।

जिलाधिकारी द्वारा जनपद में एक रामायण पार्क बनाने हेतु उप जिलाधिकारी सदर व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि तत्काल भूमि का चिन्हांकन कर रामायण पार्क का निर्माण करायें तथा उसमें पंचवटी का विकास का वृक्षारोपण का कार्य करायें तथा इसकी सूचना हमें यथाशीघ्र उपलब्ध करायें। इसी प्रकार वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत बिरसिंहपुर हास्पिटल के प्रांगण में आयुषवन का विकास कर उसमें लगभग 3000 औषधीय पौधे लगाये जाय। जिलाधिकारी महोदया द्वारा निषाद मण्डी निर्माण/आवंटन व कांशीराम शहरी योजना में जल निकासी हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त दोनों कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराकर हमें सूचित करें। जिलाधिकारी महोदया द्वारा गोलाघाट से पयागीपुर तक व बस अड्डे से अमहट तक स्ट्रीट वेण्डरों को विस्थापित करने हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्ट्रीट वेण्डरों को विस्थापन की सूचना 15 दिन पूर्व में देकर उन्हें सूचित कर दिया जाय।  जिलाधिकारी महोदया द्वारा आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डीएफओ को निर्देशित किया कि सभी तैयारियाँ यथाशीघ्र पूर्ण कर ली जाय। इस सम्बन्ध में एक बैठक अलग से आयोजित की जाय। उन्होंने कहा कि ग्राम वन, नन्दन वन, आयुष वन, पंचवटी वन, नक्षत्रशाला के अन्तर्गत लगने वाले पौधों को चिन्हित कर लिया जाय। उन्होंने आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियोें पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सभी विभाग एकीकृत समन्वय स्थापित कर अपने-अपने लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें।

बिजनौर: गंगा पार तराई क्षेत्र के गांवों में बाढ़

बिजनौर: गंगा पार तराई क्षेत्र के गांवों में बाढ़  

आदिल अंसारी  

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में गंगा पार कई गांवों में बाढ़ आ गई है। गांवों में बाढ़ आने से कई सौ लोग फंस गए हैं। वहीं, बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए अधिकारियों द्वारा राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बताया गया कि राहत बचाव अभियान शुक्रताल मुजफ्फरनगर की ओर से चलाया गया है।

बताया गया कि गांवों व जंगलों में फंसे करीब 100 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है। अभी कई टीमें लोगों को सुरक्षित निकालने में लगी हुईं हैं। उधर, एसडीएम सदर मोहित कुमार, नायब तहसीलदार अनिरुद्ध यादव समेत राजस्व टीम मौके पर मौजूद है।

उत्पीड़न: सीएम योगी को खून से पत्र लिखा

उत्पीड़न: सीएम योगी को खून से पत्र लिखा   

हरिओम उपाध्याय  

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में दो मुस्लिम महिलाओं ने सीएम योगी को अपने खून से पत्र लिखा है। अपने खून से लिखे गए पत्र द्वारा वो सीएम योगी से इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने अपने ऊपर हुए उत्पीड़न और पुलिस की कार्रवाई की हकीकत बयान की हैं।

दरअसल मुस्लिम समाज की इन महिलाओं को उम्मीद है कि इस खत के बाद उनके साथ इंसाफ होगा, पुलिस उनका पिछले 12 दिनों से एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी। लेकिन खत लिखते ही पुलिस ने फौरन सक्रिय होते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया और आनन-फानन में पीड़ित महिलाओं के घर नोटिस चस्पा किया।

वाराणसी के जैतपुरा इलाके में रहने वाली यह शाहिदा और रोमी ने अपनी शरीर से खून निकलवा कर उससे एक पत्र लिखा है। यह पत्र वो पोस्ट द्वारा सीएम योगी को भेजेंगी। इस पत्र में उन्होंने वाराणसी के जैतपुरा थानाध्यक्ष के ऊपर आरोप लगाया है कि 12 दिनों से एफआईआर के लिए थाने में चक्कर लगा रही हूं लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है। महिलाओं का आरोप है कि मदरसे के प्रबंधक रिजवान ने उनके साथ बेईमानी की व नौकरी दिलाने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला गया, जिसकी तहरीर थाने में दी गयी लेकिन अभी तक कोई मुकदमा नहीं लिखा गया है।

जानकारी के मुताबिक पत्र लिखने वाली शाहिदा और रूमी हैं। दोनों जैतपुरा में स्थित चुरगे उलूम मदरसे में प्राइवेट अध्यापिका हैं। मदरसे में परमानेंट नौकरी का विकल्प आया तो प्रबंधक रिजवान ने इन्हें नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया और इनसे 2 लाख रुपये ले लिया, लेकिन जब इंटरव्यू का दिन आया तो इन्हें नहीं बुलाया गया।

में जब यह इंटरव्यू वाले दिन यानी 28 जून को मदरसे पहुंचीं और प्रबंधक रिजवान से सवाल करने लगीं तो रिजवान उसे दूसरे कमरे में ले जाकर उनसे नौकरी के नाम पर और 13 लाख रुपये मांगने लगा। शाहिदा ने इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर मदरसे से निकाल दिया गया। जिसके कारण गर्भवती शाहिदा का मिस कैरेज हो गया।

शाहिदा के साथ रोमी भी प्रबंधक के ठगी का शिकार हुई थी और दोनों एक साथ थाने पर पहुंचीं और जैतपुरा थाने में उन्होंने लिखित तहरीर दी और अपने ऊपर बीती सारी घटनाओं को लिखा। लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी जैतपुरा थाने द्वारा जब एफआईआर दर्ज नहीं हुआ। बल्कि उनके आरोप के मुताबिक थानाध्यक्ष ने सुलह करने का दबाव बनाया। इतना ही नही थानाध्यक्ष में उन्हें कुरान पर हाथ रख के कसम खाने की बात भी कही।

बुधवार को दोनों महिलाओ ने अपनी आप बीती अपने खून से एक पत्र पर लिखा और उसे मुख्यमंत्री को पोस्ट करने की बात कही। पत्र में मुख्यमंत्री योगी से मुस्लिम महिलाएं इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। खून से पत्र लिखे जाने की सूचना मिलते ही जैतपुरा थाने में हड़कम्प मच गया।

थानाध्यक्ष मथुरा राय द्वारा महिलाओ को बार बार कॉल किया जाने लगा, लेकिन जब महिलाओ ने उन्हें जवाब दिया कि अब वो सीधे मुख्यमंत्री से मिलेंगी। तब थानाध्यक्ष में महिलाओं के बिना थाने गए ही देर शाम रिजवान के खिलाफ धारा 354 , 406 और 323 में मुकदमा दर्ज कर लिया।

देवर ने बॉयफ्रेंड के साथ भाभी को पकड़ा  

देवर ने बॉयफ्रेंड के साथ भाभी को पकड़ा   

अमित शर्मा  

जालंधर। एक घटना के दौरान हंगामा मच गया, जब एक देवर ने अपनी भाभी को किसी अनजान मर्द के साथ देखा। महिला अपने एक फ्रेंड के साथ होटल जा रही थी, जिसे उसके देवर ने देख लिया। उसने सबसे पहले अपने परिवार को सूचित किया और फिर वहाँ पर हंगामा मचाया।

दोनों तरफ धक्के और मारपीट हुई।

देवर और उसके दोस्त लम्मा पिंड चौक से गुजर रहे थे, जब उन्हें होटल में उनकी भाभी का नजर आया, लेकिन उनकी भाभी के साथ उनका भाई नहीं था, बल्कि कोई और मर्द था। देवर ने अपने दोस्त के साथ पहले होटल में जाकर यह सुनिश्चित किया कि यही उनकी भाभी है, और फिर अपने परिवार के साथ साथ दोस्तों को भी बुला लिया।

देवर और उनके दोस्तों ने भाभी और उसके बॉयफ्रेंड को धक्के-मारपीट की। इसके बाद बीच में कुछ लोगों ने आक्रमण रोका और पुलिस को सूचित किया। डिवीजन नंबर 8 के पुलिस थाने की टीम ने सभी को थाने ले जाया।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...