शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय के शुक्रवार को अपना आदेश सुनाने की संभावना है। चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मनी लॉड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं। न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने चिदंबरम और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दलीलें सुनने के बाद जमानत याचिका पर आठ नवंबर को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। कांग्रेस के 74 वर्षीय नेता ने यह कहते हुए जमानत का अनुरोध किया है कि साक्ष्य दस्तावेजी प्रकृति के हैं और ये जांच एजेंसियों के पास हैं। इसलिए, वह उनमें छेड़छाड़ नहीं कर सकते। वहीं, ईडी ने आठ नवंबर को चिदंबरम की जमानत याचिका का जोरदार विरोध किया और दलील दी कि वह गवाहों को प्रभावित करने तथा धमकी देने की कोशिश कर सकते हैं। ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत में दलील दी थी कि मनी लॉड्रिंग मामले में और सीबीआई के मामले में अलग-अलग साक्ष्य हैं तथा पीएमएलए (मनी लॉड्रिंग रोकथाम कानून) मामला कहीं अधिक गंभीर है और कहीं अधिक जघन्य है। मेहता ने कहा कि यह एक आर्थिक अपराध है, जो कि अलग है। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने चिदंबरम की ओर से पेश होते हुए कहा था कि शुरूआत से ही जांच एजेंसी का मामला यह कहीं से नहीं रहा कि कांग्रेस नेता ने गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की, लेकिन अचानक से अक्टूबर में यह आरोप लगाया गया कि वह अहम गवाहों पर दबाव डाल सकते हैं और उन्हें प्रभावित कर सकते हैं।


चिदंबरम ने ईडी के इस दावे से इनकार किया कि उन्होंने वित्त मंत्री के पद का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया। उन्होंने कहा कि अदालत के समक्ष अब तक पेश की गई कोई भी चीज उन्हें कथित अपराध से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नहीं जोड़ती है। चिदंबरम ने उन्हें सीबीआई के मामले में जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के 22 अक्टूबर के आदेश का जिक्र किया और इस बात उल्लेख किया कि यह कहा गया था कि भ्रष्टाचार के मामले में उनके खिलाफ साक्ष्य से छेड़छाड़ करने, विदेश भागने और गवाहों को प्रभावित करने का कोई सबूत नहीं है। उच्च न्यायालय ने एक नवंबर को चिदंबरम की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए तिहाड़ जेल अधीक्षक को उन्हें स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ पेयजल, घर में पकाया गया भोजन, मच्छरदानी और मच्छर भगाने वाली मशीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। ईडी ने उन्हें 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। उन्हें सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। चिदंबरम के वित्त मंत्री पद पर रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया समूह को 2007 में विदेशों से 305 करोड़ रुपये प्राप्त करने के लिए विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में कथित अनियमियतताओं को लेकर सीबीआई ने 15 मई 2017 को यह मामला दर्ज किया था। इसके बाद, ईडी ने इस सिलसिले में 2017 में मनी लॉड्रिंग का एक मामला दर्ज किया।


'गगनयान' के लिए 12 संभावित आदमी चुने

नई दिल्ली। भारत के अंतरिक्ष में पहले मानव मिशन गगनयान के लिए 12 संभावित यात्रियों को चुना गया है। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने गुरुवार को कहा कि इसरो के पहले मानव मिशन गगनयान के लिए अंतरिक्ष यात्रियों का चुनाव पेशेवर तरीके से किया जा रहा है। बंगलूरू में आयोजित इंडियन सोसाइटी फॉर एयरोस्पेस मेडिसिन (आईएसएएम) के 58वें वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए एयर चीफ मार्शल ने कहा कि संभावित अंतरिक्ष यात्रियों के चयन की प्रक्रिया जारी है। मेरा मनना है कि यह बहुत ही पेशेवर तरीके से किया जाएगा। इसरो के साथ बढ़ते संवाद से स्वयं चयन प्रक्रिया के प्रति समझ बढ़ी है।


भारतीय वायुसेना की भूमिका के बारे में भदौरिया ने कहा कि टीम इसरो के साथ समन्वय कर रही है और अंतरिक्ष यान के डिजाइन के पहलुओं को देख रही है जैसे कि जीवन रक्षक प्रणाली, कैप्सूल का डिजाइन, साथ ही विमानन चिकित्सा प्रकोष्ठ यह सुनिश्चित कर रहा है कि इसरो चुनौती का सफलतापूर्वक सामना कर सफलता प्राप्त करे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वायुसेना के चिकित्सा सेवा के महानिदेशक एयर मार्शल एमएस बुटोला ने बताया कि गगनयान के लिए यात्रियों के चयन का पहला चरण पूरा हो गया है और संभावित अंतरिक्ष यात्रा के लिए वायुसेना के चुने गए कुछ चालक दल सदस्यों का रूस में प्रशिक्षण भी पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि जो काम उन्हें दिया गया था उसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया गया है। 


एक अधिकारी के मुताबिक, वायुसेना के 12 लोगों को गगनयान परियोजना के लिए संभावित यात्री के रूप में चुना गया है और इनमें से सात प्रशिक्षण के लिए रूस गए हैं। पहचान जाहिर नहीं करते हुए अधिकारी ने कहा कि रूस गए सात संभावित अंतरिक्ष यात्रियों के वापस आने के बाद चुने गए शेष संभावित यात्रियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। गगनयान भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन है जिसे इसरो द्वारा दिसंबर 2021 तक प्रक्षेपित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसरो भारतीय वायुसेना के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहा है। अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजा जाएगा और यान में पर्याप्त ऑक्सीजन और गगनयान के यात्रियों के लिए जरूरी अन्य सामान के साथ कैप्सूल जुड़ा होगा। पहले गगनयान यात्रियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई थी लेकिन इस आयु वर्ग का कोई भी पायलट शुरुआती परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके जिसके बाद अधिकतम उम्र 41 साल कर दी गई।


10वीं फेल ने बनाए 35 स्वदेशी विमान मॉडल

वडोदरा! एक लड़का दसवीं में सभी विषयों में फेल हो गया लेकिन उसके बाद उसने 35 हल्के स्वदेशी विमान मॉडल बनाने का कारनामा कर दिखाया। 17 साल के इस लड़के का नाम प्रिंस पांचाल है। प्रिंस ने इन मॉडलों को बैनर और होर्डिंग्स में इस्तेमाल किए गए फ्लेक्स से बनाया है। इन्हें रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट किया जा सकता है और यह उड़ान भरने में भी सक्षम हैं। 


प्रिंस ने कहा कि मुझे दादा से प्रेरणा मिली। मैं दसवी कक्षा में सभी 6 विषयों में फेल हो गया था। इसके बाद से मैं घर पर बैठा रहता था। दादा ने मुझे समझाया और कुछ नया करने की सलाह दी। मैंने इंटरनेट की मदद से इन मॉडल विमानों को बनाया। प्रिंस ने बताया कि होर्डिंग्स के फ्लैक्स देखकर मुझे विमान बनाने का ख्याल आया।
अब मैंने यूट्यूब पर अपना प्रिंस पांचाल मेकर नाम से चैनल भी बना लिया है। प्रिंस ने कहा कि मैं पढ़ाई पूरी करना चाहता हूं। समस्या यह है कि मैं जब भी पढ़ने के लिए बैठता हूं, पढ़ते वक्त दिमाग में बोझ सा महसूस होता है। हालांकि, प्रिंस ने कहा कि मैं कम से कम 10वीं पास करना चाहता हूं। मेरी कॉलोनी के सभी लोग मुझे देखकर अब तारे जमीं पर वाला लड़का कहते हैं।


तीन उबले अंडो का 1672 रुपये का बिल

अहमदाबाद! ऊंची दुकान और फीके पकवान वाली कहावत तो आपने सुनी हो होगी! अक्‍सर बड़े-बड़े होटलों में चीजें कुछ ज्‍यादा ही महंगी मिलती हैं! लेकिन म्‍यूजिक कंपोजर जोड़ी विशाल शेखर के जोड़ीदार शेखर रविजानी को गुरुवार को एक होटल के बिल को देखकर जबरदस्‍त झटका लगा! वैसे उनका यह बिल आप भी देखें तो आप भी चौंक जाएंगे! जी हां, शेखर को एक पांच सितारा होटल में 3 उबले अंडे के 1672 रुपये का बिल थमा दिया गया!


शेखर रविजानी ने अपने इस बिल की तस्‍वीर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है! इस तस्‍वीर में साफ है कि होटल ने सिर्फ 3 अंडे के लिए 1350 रुपये और टैक्‍स के साथ 1672 रुपये का बिल थमा दिया है! आम आदमी के लिए तो ये कीमतें काफी चौंकाने वाली हैं, लेकिन शेखर भी सिर्फ 3 अंडे की कीमत जानकर चौंक गए! उन्‍होंने इस बिल का फोटो शेयर करते हुए लिखा, '3 अंडे की सफेदी के लिए 1672 रुपये? ये कुछ ज्‍यादा ही महंगा खाना नहीं !


ये पहला मौका नहीं है, जब किसी 5 स्‍टार होटल की कीमतों ने बॉलीवुड सेलीब्रिटीज को चौंका दिया है! हाल ही में एक्‍टर राहुल बोस ने भी एक ऐसे ही बिल का फोटो शेयर किया था, जिसमें उनसे एक होटल में सिर्फ 2 केलों के लिए 442 रुपये का बिल द‍िया गया था! बाद में मामला बढ़ने के बाद इस होटल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना गाया गया था! वहीं, कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा भी एक 5 स्‍टार होटल में खाने पहुंचीं, जहां उनके खाने में कीड़े निकले! मीरा ने भी इसका एक वीडियो शेयर किया था!


विकास दर बढ़ाने पर आरबीआई का जोर

नई दिल्ली। बढ़ती खुदरा महंगाई के दबाव के बीच रिजर्व बैंक का पूरा जोर विकास दर को रफ्तार देने पर है। आरबीआई इसके लिए चालू वित्त वर्ष में रेपो रेट में 0.40 फीसदी कटौती और कर सकता है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म बोफाएमएल ने गुरूवार को एक रिपोर्ट में कहा कि एमपीसी की अगली दोनों बैठक में रेपो रेट में कटौती हो सकती है। अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 4.62 फीसदी पहुंचने के बाद से ही आरबीआई की मौद्रिक नीति को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफाएमएल) ने अनुमान जताया है कि गिरती अर्थव्यवस्था को थामने के लिए आरबीआई कर्ज की दरों को और तर्कसंगत बनाएगा और फरवरी तक रेपो रेट में कटौती कर चार फीसदी पर ला सकता है। रेपो रेट निर्धारित करते समय आरबीआई खुदरा महंगाई आंकड़ों पर ध्यान देता है। दरअसल, जून तिमाही में विकास दर छह साल के निचले स्तर पर लुढ़ककर 5 फीसदी पहुंच गई थी और विश्लेषक अंदाजा लगा रहे हैं कि सितंबर तिमाही में यह 5 फीसदी से भी नीचे जा सकती है। ऐसे में अर्थव्यवस्था की सुस्ती तोड़ने के लिए आरबीआई दिसंबर में 0.25 फीसदी और फरवरी में 0.15 फीसदी की कटौती रेपो रेट में कर सकता है। कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अनुमान जताया है कि विकास दर में सुस्ती के मद्देनजर आरबीआई इस साल रेपो रेट में 0.50 फीसदी कटौती कर सकता है।


कमजोर हैं महंगाई के संकेतक
रिपोर्ट में कहा गया है कि दर में इजाफे के बावजूद खुदरा महंगाई के मौलिक संकेतक कमजोर बने हुए हैं। अक्टूबर में उपभोक्ता आधारित मुद्रास्फीति (सीपीआई) में बड़ा उछाल इसलिए भी दिखा है, क्योंकि पिछले साल की समान अवधि में काफी कम 2.2 फीसदी रहा था। इसके अलावा पिछले महीने प्याज सहित सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि का भी सीपीआई पर असर हुआ है। अक्टूबर में गैर खाद्य उत्पादों की और गैर ईंधन क्षेत्रों में खुदरा महंगाई दर घटकर 3.3 फीसदी पहुंच गई, जो सितंबर में 3.7 फीसदी थी। हालांकि, राजकोषीय घाटे के 3.3 फीसदी के तय लक्ष्य से 0.50 फीसदी बढ़कर 3.8 फीसदी पहुंचने के अनुमान से सरकार पर दबाव बढ़ सकता है।


2019-20 में 4 फीसदी रह सकती है खुदरा महंगाई : एसबीआई
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी शोध रिपोर्ट में कहा है कि इस साल अगस्त और सितंबर में ज्यादा बारिश होने की वजह से सब्जियों के दाम में उछाल जारी रह सकता है। इससे 2019-20 में खुदरा महंगाई की औसत दर चार फीसदी रह सकती है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में अधिक वर्षा से कई खाद्य फसलों को नुकसान पहुंचा है। इससे खाद्य उत्पादों की महंगाई दर तो बढ़ेगी, लेकिन कोर सीपीआई तीन फीसदी से नीचे रह सकती है। एसबीआई ने भी कहा है कि रिजर्व बैंक दिसंबर में एक बार फिर रेपो रेट में कटौती कर सकता है।


पराविद्या की दीक्षा

गतांक से...
एक यज्ञ हमारे यहां अश्वमेध यज्ञ होता है! अश्व नाम राजा का है, मेघ नाम प्रजा का! 'अश्वयागां भूतंब्रहे' वेद में ओत- प्रोत होकर यज्ञ करता है साकल्य प्रदान करता है ! मेरे पुत्रों उसमें भी विज्ञान की प्रतिभा निहित रहती है! आज मैं तुम्हें विज्ञान के युग में नहीं ले जा रहा हूं! विचार केवल यह प्रकट हो रहा है कि हमारे यहां विभिन्न प्रकार के यागो का चयन होता रहा है! जैसे हमारे यहां अग्निस्ट होम यज्ञ होता है!अग्निस्ट होम यज्ञ में राजा-प्रजा अपने में उन्नत बनाने में निराभिमानी बनाने में लग जाते हैं! वास्तव में वह यज्ञ कर रहे हैं! मेरे पुत्रों वेद का आचार्य यही कहता है कि परमपिता परमात्मा के राष्ट्र में अभिमान नहीं होता है! इसलिए हे मानव तू अभिमान से दूर हो जा! परमपिता परमात्मा के राष्ट्र में किसी भी प्रकार की हीनता नहीं होती! क्योंकि परमात्मा हीन नहीं है! हे मानव यह कैसा विचित्र वैदिक साहित्य हैं? जिसमे भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रतिभाओं का वर्णन होता रहता है! आज मैं विशेष चर्चा नहीं दे रहा हूं! ऋषि विश्वामित्र के आश्रम में अनुसंधान हो रहा है! यज्ञशाला का निर्माण हो रहा है और विज्ञानशाला में नृत्य किया जा रहा है! मानव का मस्तिष्क नृत्य कर रहा है और नृत्य करता-करता अपने ज्ञान और विज्ञान में प्रवेश कर जाता है! पुत्रों ज्ञान और विज्ञान में रत होना, यहां मानवता कहलाती है! 'अध्यात्म भूतं' प्रवृत्ति कहलाई जाती है! विचार क्या चल रहा था कि पुरोहित होने चाहिए! वास्तव में जितने पुरोहित होते हैं, बुद्धिमान ,बुद्धिजीवी जितने होते हैं! उनसे राष्ट्र बनता है! बुद्धिजीवी जब माताए होती है तो अपने गर्भ स्थलों में बालकों को ऊर्जा में गमन करा देती है! और 5 वर्ष तक उन्हें विवेकी बनाकर महात्मा बना देती है! जब माताएं इस प्रकार बुद्धिजीवी वेद का पठन-पाठन करने वाली हो, तो यह समाज पवित्रता की वेदी पर लीन हो जाता है!


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 16, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-102 (साल-01)
2. शनिवार, नवंबर 16, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- चतुर्थी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:36,सूर्यास्त 05:32
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., छिटपुट बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-161, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, मार्च 30, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी,...