शनिवार, 21 मई 2022

तेलांगना के सीएम ने अखिलेश से मुलाकात की

तेलांगना के सीएम ने अखिलेश से मुलाकात की  

इकबाल अंसारी        

लखनऊ/हैदराबाद। तेलांगना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए एक सप्ताह के दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव ने उनके दिल्ली स्थित तुगलक रोड पर आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। पिछले कुछ महीनों में केसीआर अखिलेश से मिलना चाह रहे थे। लेकिन अखिलेश यूपी विधानसभा चुनाव में व्यस्त थे। इसलिए दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई थी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने कई राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की।


इस मुलाकात के राजनीतिक मायने से बेहद खास बताये जा रहे है। हालांकि एक महीने पहले केसीआर ने घोषणा की थी कि वह कोई मोर्चा नहीं बना रहे हैं, बल्कि देश के लिए एक वैकल्पिक अजेंडा स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव और तेलांगना सीएम केसीआर के बीच राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, वहीं दोनों के बीच 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। दोनों बीजेपी सत्ता के खिलाफ क्षेत्रीय दलों को मजबूत करने की रणनीति तैयार कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...