मंगलवार, 17 जनवरी 2023

रामचंद्रन की 106वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की 

रामचंद्रन की 106वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की 

इकबाल अंसारी 

चेन्नई। अन्नाद्रमुक के संस्थापक एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न एम जी रामचंद्रन (एमजीआर) को आज पूरे राज्य में उनकी 106वीं जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राज्य सरकार की ओर से, राज्य मंत्री ने शहर में तमिलनाडु डॉ एमजीआर चिकित्सा विश्वविद्यालय परिसर में एमजीआर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके अलंकृत चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एमजीआर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले पलानीस्वामी ने शहर के कैंप कार्यालय में एमजीआर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अन्नाद्रमुक कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे। पार्टी ने गरीबों के लिए सामूहिक भोजन 'अन्नाधानम' का आयोजन करने के अलावा, पूरे राज्य में विभिन्न कल्याणकारी कार्यों की भी शुरुआत की।

अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता ओ. पन्नीरसेल्वम ने भी अपने समर्थकों के साथ अन्ना सलाई पर एमजीआर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।राज्य के अन्य जगहों पर भी अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं ने एमजीआर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इस अवसर पर कल्याणकारी कार्यों का आयोजन किया। तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता पलानीस्वामी ने एमजीआर ने और जयललिता के स्वर्णिम शासनकाल को फिर से स्थापित करने और राज्य के लोगों की सेवा करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। 

आर्थिक नीतियों के लिए 'पीएम' मोदी की सराहना 

आर्थिक नीतियों के लिए 'पीएम' मोदी की सराहना 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मंगलवार को केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और कहा कि कठिन वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद देश सशक्त और आत्मनिर्भर हो रहा है। यहां नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कनवेंशन सेंटर में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे और अंतिम दिन सामाजिक और आर्थिक संकल्प पत्र पारित किया गया। इस सामाजिक और आर्थिक संकल्प पत्र को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पेश किया और केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरण और हरियाणा की सांसद सुनीता दुग्गल ने इसका अनुमोदन किया।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस संकल्प पत्र के प्रमुख बिन्दुओं को मीडिया से साझा करते हुए कहा, पिछले आठ वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक समावेशी, सर्वस्पर्शी और आत्मनिर्भर समाज बनाने की दिशा में काम हो रहा है। विश्व की कठिन परिस्थितियों में भी प्रधानमंत्री मोदी की विचार स्पष्टता और कुशल नीतियों के सफल क्रियान्वयन के कारण समाज का सशक्तिकरण हो रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने जब देश की कमान संभाली थी तब देश की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान पर थी और भारत की गिनती कमजोर अर्थव्यस्थाओं में होती थी। उन्होंने कहा, आज आजादी के 75वें वर्ष में हमने ब्रिटेन को पीछे छोड़ा है और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हुए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज जीएसटी संग्रह में 22.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और डिजिटल लेनदेन ने भी नयी ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा, यदि विश्व में एक समय में 100 रुपये का डिजिटल लेनदेन होता है, तो उसमें 40 रुपये का लेनदेन भारत में होता है।

उन्होंने कहा कि भारत माला, सागर माला, समर्पित मालगाड़ी गलियारा, उड़ान, और भारत ब्रॉडबैंड जैसी योजनाओं ने ना सिर्फ विकास को गति दी है बल्कि 21वीं सदी के भारत के अनुकूल अवसंरचना भी तैयार की है। उन्होंने कहा कि किसानों को अपने उत्पादों का उचित मूल्य मिले, इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा, स्टार्टअप इंडिया के माध्यम से आज देश के नौजवान नौकरी मांगने वाले की जगह नौकरी देने वाले बन रहे हैं। आज देश में 100 से अधिक यूनिकॉर्न बने हैं। देश के नौजवान उद्यमी बन रहे हैं। प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण देश ना सिर्फ सशक्त और आत्मनिर्भर हुआ है। बल्कि उसके कारण देश में आज एक चेतना भी आई है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए कार्यकारिणी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा, सामाजिक उपलब्धियों का एक नया पैमाना सामने आया है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। जो लोग कभी हमसे पूछते थे अयोध्या में राम मंदिर तो बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यकारिणी ने आभार प्रकट किया कि मंदिर की तिथि भी घोषित कर दी गई है।

जल्द ही भव्य मंदिर देश को समर्पित हो जाएगा। इस कड़ी में उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, सोमनाथ मंदिर के विकास कार्य, केदारनाथ धाम का पुनर्निमाण, केदारनाथ-बद्रीनाथ तीर्थक्षेत्र का विकास कार्य, चार धामों का सड़क नेटवर्क, करतारपुर साहिब कॉरिडोर और उज्जैन में महाकाल लोक से जुड़े विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। एक सवाल के जवाब में प्रधान ने मूल्य वृद्धि और महंगाई को वैश्विक समस्या बताया और कहा कि अन्य देशों के साथ तुलनात्मक स्थिति देखी जाए, तो भारत बहुत अच्छी स्थिति में है।

उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त देश के एक जानेमाने अर्थशास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक नीतियों की आलोचना की थी लेकिन तमाम विपरीत वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद विश्व के अन्य व विकसित देशों की तुलना में भारत में मुद्रास्फिति की दर आदर्श स्थिति में है। उन्होंने कहा, यही अपने आप में हमारा एक जिम्मेदवार अर्थव्यवस्था के मॉडल का प्रमाण है। हम ऊर्जा आयात करते हैं। वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बाधित हो गई है। उसके बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत आधार पर खड़ी है। इसलिए हम पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने हैं।

लोनी: जंगलराज में तब्दील 'पुलिस का खास किरदार'

लोनी: जंगलराज में तब्दील 'पुलिस का खास किरदार'

गाजियाबाद। प्रदेश में भाजपा की सरकार जन-विकास के कार्यों में तत्पर कार्यरत है। जन-समस्याओं पर दिन-रात कार्य कर रही है। प्रदेश की ज्यादातर विधानसभाओं में विधायक और सरकार के अनुयायियों के द्वारा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण पर पूरा फोकस किया हुआ है। लेकिन, लोनी विधानसभा क्षेत्र मेंं स्थानीय पुलिस क्षेत्र में जंगलराज कायम करने पर अमादा है। गौरतलब हो, थाना लोनी में कार्यरत थाना प्रभारी अजय चौधरी जनपद गाजियाबाद के सभी निरीक्षकों में से सबसे बेहतरीन पुलिस अधिकारी हैं। कर्तव्य परायणता और निष्ठा की किसी अन्य से तुलना करना सरासर बेईमानी होगी। थाना अंतर्गत लगभग 200 मीट की अवैध दुकानों का संचालन इस बात का प्रमाण है। थाने को काले अंधेरे की तरह बना दिया है और पुलिस अधिकारी अपना कर्तव्य पूरी शिद्दत से नहीं कर रहे हैं। अवैध व्यापार का गढ़ बन गया है लोनी कोतवाली...। 

आपको खास बात बता दे, इस वाक्य के बाद शायद आप लोग अपनी उंगली दांतो के तले न दबा लें। जी हां, जीहुजूरी करना अपने बस की बात नहीं है। लेकिन, 'सच' जिसका सीधा संबंध जनता से है। उसे जनता तक पहुंचाने के लिए 'यूनिवर्सल एक्सप्रेस' संकल्पबद्ध है। दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित शांति नगर गेट के पास मैक्स डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन किया जाता है। जहां पंजीकृत चिकित्सक के स्थान पर अयोग्य चिकित्सक जनता के अल्ट्रासाउंड करके गलत रिपोर्ट मरीज को देते हैं। जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर, जनता की जान का जोखिम बने इस डायग्नोस्टिक सेंटर का स्टिंग कर, अवैध चिकित्सा परीक्षण को कैमरे में कैद कर लिया गया। अगले दिन 13 दिसंबर 2022 को प्रकरण के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई। विभाग के द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ. चरण सिंह से क्षेत्र में अवैध चिकित्सा परीक्षण केंद्रों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। अगले दिन 14 दिसंबर 2022 को थाना लोनी प्रभारी अजय चौधरी के द्वारा पत्रकारों के विरुद्ध रंगदारी का मुकदमा कायम कर, त्वरित कार्रवाई की गई।

आखिर इतनी भी क्या जल्दी थी, कि प्रकरण की आवश्यक जांच करने की जहमत भी उठाना मुनासिव नहीं समझा। हो सकता है, कि किसी आका का दवाब हो या मुंह मांगी रकम मिली हो ? बहरहाल, कहानी कुछ भी रहीं हो ? जनता के स्वास्थ्य के साथ आज भी मजाक किया जा रहा है। जिस जनता की खून-पसीने की गाढ़ी कमाई से मोटी तनख्वाह प्राप्त होती है। उस जनता के प्रति समर्पण की कसम तो नहीं भूलनी चाहिए।

माना, कि पुलिस भोले-भाले आदमी को झूठे मुकदमें में जेल भेज देती है। पुलिस की प्रताड़ना और यातना, मानो उसके भाग्य में भगवान 'महादेव' ने लिखीं हो...! लेकिन, हर बार ऐसा ही होगा, यह गलतफहमी भी हो सकती है ? निजी स्वार्थ में अत्याचार कर, किसी को पीड़ा पहुंचाना 'मानवता' के विरुद्ध है। लोनी में 'बदमाशों का हाहाकार' हुआ करता था। आज सभी कार्य पुलिस ने अपने हाथों में ले लिए हैं। लोनी को एक बार फिर 'जंगलराज' में तब्दील करने का कार्य स्थानीय पुलिस बड़ी शिद्दत से कर रही है।

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम के विजेताओं की घोषणा 

क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम के विजेताओं की घोषणा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्‍ली। प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने अपने क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम के विजेताओं की घोषणा की है। माइक्रोसॉफ्ट क्‍लाउड सर्विस सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर्स (सीएसपी) के वर्ष-दर-वर्ष विकास को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू किए गए इस प्रोग्राम को 71 शहरों से 471 प्रतिभागियों से रिस्‍पॉन्‍स मिला है। विजेताओं का चयन इस प्रोग्राम की अवधि (अगस्‍त-नवंबर 2022) के दौरान, माइक्रोसॉफ्ट एज्‍़योर, मॉडर्न वर्क, सिक्‍योरिटी तथा बिज़नेस एप्‍लीकेशंस पर उनके क्‍लाउड बिज़नेस ग्रोथ के आधार पर किया गया। क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम, जो कि अब अपने तीसरे सीज़न में प्रवेश कर चुका है, भारत के लघु एवं मध्‍यम कारोबारियों द्वारा पेश ढेरों अवसरों के मद्देनज़र, माइक्रोसॉफ्ट पार्टनर्स के लिए क्‍लाउड कारोबार को बढ़ावा देने में मददगार है।

देशभर में सभी माइक्रोसॉफ्ट पार्टनर्स के लिए पेश यह प्रोग्राम उनके लिए ट्रेनिंग, मास्‍टरक्‍लास, पियर लर्निंग, एंगेजमेंट सेशंस तथा सेल्‍स टीमों के लिए सम्‍मान और पुरस्‍कारों को भी उपलब्‍ध कराता है। विजेताओं की घोषणा करते हुए कंपनी के कार्यकारी निदेशक – कार्पोरेट मीडियम एंड स्‍मॉल बिज़नेस सामित रॉय ने कहा, ''माइक्रोसॉफ्ट में हम लघु एवं मध्‍यम उपक्रमों को उनके डिजिटल सफर में सपोर्ट करने पर खासतौर से ज़ोर देते हैं।

हमारे पार्टनर्स हमारे इस विज़न को साकार करने में अहम् भूमिका निभाते हैं। क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम के सीज़न 3 के विजेता संगठनों को कम का इस्‍तेमाल करते हुए अधिक हासिल करने के लिए सशक्‍त बनाने के उद्देश्‍य से इनोवेटिव टैक्‍नोलॉजी सॉल्‍यूशंस की ताकत बन चुके हैं। मैं इस सीज़न के सभी विजेताओं को बधाई देता हूं। मैं इन सभी पार्टनर संगठनों के साथ काम करते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं जो कि एसएमबी सैक्‍टर में डिजिटल इंडिया के अगले चरण को साकार करने के काम में हमारी मदद कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर न्यूजीलैंड का सामना: टीम

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर न्यूजीलैंड का सामना: टीम

सरस्वती उपाध्याय 

नई दिल्ली/कोलंबो/हैदराबाद। श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के बाद भारत अब तीन मैचों की एकदिवसीय (वनडे) शृंखला में दुनिया की नंबर एक वनडे टीम न्यूजीलैंड का सामना करेंगी, जिसकी शुरुआत यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर बुधवार को होगी। इस वर्ष भारत में विश्वकप की मेजबानी करने वाला है। भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के बल्लों से रन निकलना टीम के लिये अच्छे संकेत हैं, हालांकि रोहित अपनी शुरुआत को अब बड़ी पारी में बदलना चाहेंगे। 

कोहली (दो) और गिल ने जहां श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक जड़े, वहीं रोहित क्रमशः 83, 17 और 42 के स्कोर तक ही पहुंच सके। विश्व कप 2019 के नौ मैचों में पांच शतक जड़ने वाले रोहित ने 502 दिनों से 100 रन का आंकड़ा नहीं छुआ है और वह इस सीरीज में शतक का सूखा खत्म करना चाहेंगे। साल 2022 के बाद से एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर का चोट के कारण टीम से बाहर होना जहां भारत के लिये बुरी खबर है, वहीं सूर्यकुमार यादव के पास एक मौका है। जिस पर वह पूरी तरह से खरे उतरने का प्रयास करेंगे।

 ताकि वह खेल के इस प्रारूप में खुद को साबित कर सकें। टी20 में अपना लोहा मनवा चुके इस बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट की 16 पारियों में 29.85 की औसत से सिर्फ 388 रन बनाये हैं। अय्यर की अनुपस्थिति में अगर सूर्यकुमार को मध्यक्रम में मौका मिलता है तो वह इसका पूरा-पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने तेज गेंदबाजी में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, हालांकि टीम प्रबंधन एकाध मैच में शार्दुल ठाकुर को भी आज़मा सकता है, जो बल्लेबाजी में गहराई भी प्रदान करते हैं।

हैदराबाद की पिच दूसरी पारी में गेंदबाजों के लिये सहायक होती है, हालांकि शाम को पड़ने वाली ओस को ध्यान में रखते हो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है। भारतीय टीम जब दो माह पहले वरिष्ठ खिलाड़ियों के बिना न्यूजीलैंड गयी थी तब उसे एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की हार मिली थी। रोहित शर्मा की टीम यहां हिसाब चुकता करते हुए एकदिवसीय क्रिकेट की नंबर एक टीम बनना चाहेगी। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-98, (वर्ष-06)

2. बुधवार, जनवरी 18, 2023

3. शक-1944, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:28, सूर्यास्त: 05:40। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 10 डी.सै., अधिकतम- 18+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...