बुधवार, 7 अप्रैल 2021

विश्व: 1 दिन में कोरोना के 5 लाख से अधिक संक्रमित

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। दुनिया में बीते एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से पांच लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए और इस दौरान 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। जिनमें ब्राजील में अकेले चार हजार से अधिक मौत दर्ज की गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में एक दिन में पांच लाख 93 हजार 332 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 132300599 तक पहुंच गयी है, जबकि अभी तक इस वायरस के सँक्रमण से मरने वालों की संख्या 28 लाख 71 हजार 781 हो गयी है। दुनिया में एक करोड़ से अधिक कोरोना सँक्रमितों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां अब तक एक करोड़ 31 लाख 580 लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। यहां तीन लाख 36 हजार 947 मरीजों की मौत हो चुकी है। भारत में भी कोरोना सँक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं और यह विश्व में तीसरे स्थान पर बरकरार है।
यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,15,736 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 28 लाख एक हजार 785 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 59,856 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,17,92,135 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 8,43,473 हो गये हैं। इसी अवधि में 630 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,66,177 हो गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...