बुधवार, 7 अप्रैल 2021

स्पेस फोर्स में लगातार, ताकत में इजाफा किया

वाशिंगटन डीसी। रूस और चीन से अंतरिक्ष में बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिकी स्पेस फोर्स लगातार अपनी ताकत में इजाफा कर रही है। अब इस स्पेस फोर्स के हाथ ऐसी मशीन लगी है। जिसकी सहायता से हजारों किलोमीटर दूर दुश्मनों के सैटेलाइट्स की गतिविधियों को ट्रैक किया जा सकता है। अमेरिका ने एक ग्राउंड बेस्ड ताकतवर स्पेस टेलिस्कोप को विकसित किया है।जो मुख्य तौर पर रात में सक्रिय रहेगी। इस टेलिस्कोप की सहायता से 35000 किलोमीटर की दूरी तक नजर रखी जा सकेगी। दरअसल, अंतरिक्ष में दुश्मनों की सैटेलाइट कई बार अमेरिकी सैटेलाइट्स से टकरा चुकी हैं। इसके अलावा एक बड़ा खतरा यह है कि दुश्मनों की खुफिया सैटेलाइट्स अमेरिका की सैटेलाइट्स से जुड़कर उसका डेटा भी चुरा सकती हैं। पिछले साल एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया था कि एक रूसी सैटेलाइट्स ने अंतरिक्ष में अमेरिकी सैटेलाइट्स से जुड़कर कई महत्वपूर्ण डेटा को चुरा लिया था। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी। जिसके बाद अमेरिका अपने सैटेलाइट्स की सुरक्षा के लिए ग्राउंड बेस्ड टेलिस्कोप की निगरानी प्रणाली को एक्टिवेट करने जा रहा है। इतना ही नहीं, यह टेलिस्कोप अमेरिकी सैटेलाइट्स की ओर आ रहे दुश्मनों के एंटी सैटेलाइट्स हथियारों को चेतावनी भी दे सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...