मंगलवार, 22 अगस्त 2023

मांगों को लेकर किसानों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन

मांगों को लेकर किसानों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन  

अमित शर्मा   
मोगा। किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ चण्डीगढ़ में प्रदर्शन करने को आज मोगा मखू रोड पर बना पीर मोहम्मद टोल प्लाजा और नैशनल हाइवे 95 पर बना फिरोजशाह टोल प्लाजा दूसरे दिन भी जाम किया। धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि पंजाब के अधिकतर किसान संगठनों ने मिल कर फैसला लिया था की वह चण्डीगढ़ में प्रदर्शन करने जाएंगे।
लेकिन उनके नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसी के रोष में उन्होंने यह धरना प्रदर्शन किया है। अगर उनके नेताओं को जल्द नहीं छोड़ा गया तो वह चंडीगढ की और कूच करेंगे जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। किसानों द्वारा जो टोल प्लाजा जाम किए गए हैं उनको एक तरफ से खोला गया है, जहां से लोग फ्री में बिना टोल दिए ही गुजर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...