रविवार, 26 सितंबर 2021

झारखंड: शिशु सर्जरी का मॉड्यूलर ओटी तैयार हुआ

रांची। रिम्स में बच्चों की पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी, क्योंकि शिशु सर्जरी का मॉड्यूलर ओटी तैयार हो गया है। मॉड्यूलर ओटी में सर्जरी का ट्रायल चल रहा है। इसका जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा। बता दें कि सुपर स्पेशलिटी विंग के पांचवे तल्ले पर मॉड्यूलर ओटी बना है। ओटी को जर्मनी कि एजेंसी ने तैयार किया है जो बैक्टीरिया फ्री है। रिम्स में अब तक बच्चों के सर्जरी सामान्य ओटी में होती थी, जिसमें संक्रमण का खतरा रहता था।
इन सुविधाओं से लैस होगी मॉड्यूलर ओटी
मॉड्यूलर ओटी अत्याधुनिक मशीनों से लैस होगा। लेटेस्ट टेक्निक से लैस पूरी टेबल एडजस्टेबल है। हाइटेक लाइट और सीसीटीवी कैमरे भी हैं, जिससे ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर पूरी प्रक्रिया को स्क्रीन पर देख सकेंगे। मेजर ऑपरेशन और रोबोटिक सर्जरी करने में आसानी होगी। ज्यादातर उपकरणों का संचालन रिमोट कंट्रोल से होगा। ऑपरेशन थिएटर में सेंसर बेस्ड सुविधा भी होगी।
विभिन्न राज्यों से बच्चे आते हैं परामर्श के लिए 
शिशु सर्जरी विभाग में राज्य के अलावा उड़ीसा बंगाल बिहार छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से बच्चे यहां परामर्श के लिए आते हैंँ। जांच के बाद आवश्यकता पड़ने पर बच्चों की सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है। शिशु सर्जरी के लिए अलग ओटी नहीं होने की वजह से काफी सर्जरी पेंडिंग रह जाती थी जो कि अब नियमित हो सकेगी। इससे मरीज के साथ विभाग के डॉक्टरों को भी राहत मिलेगी।
शिशु सर्जरी के विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ हरेंद्र बिरुआ ने बताया कि मॉड्यूलर ओटी में ट्रायल सर्जरी की गई है इसकी विधिवत उद्घाटन के लिए निदेशक से आग्रह किया गया है। मॉड्यूलर ओटी होने से बच्चों की सर्जरी में संक्रमण का खतरा बहुत कम हो जाता है।

रांची: झारखंड चेंबर का चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुईं

रांची। झारखंड चेंबर का चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चेंबर चुनाव में कुल 3400 वोटर डालेंगे। कोरोना संक्रमण की वजह से प्रक्रिया 3 दिनों तक चलेगी। बता दें कि चेंबर भवन में आज पहला दिन 1400 वोट कास्ट करेंगे। वहीं, वोटिंग को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। 1400 वोटरों के लिए20 बूथ बनाए गए हैं। जबकि चेंबर चुनाव में 35 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें 14 निर्दलीय और 1 महिला उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रही हैं। 35 उम्मीदवारों में से 21 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. वोटिंग की प्रक्रिया 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चलेगी।
चेंबर चुनाव के चेयरमैन ललित केडिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 3 दिनों तक वोटिंग होगी। चेंबर के 57 साल के इतिहास में पहली बार चेंबर भवन में वोटिंग की प्रक्रिया और मतगणना की प्रक्रिया होगी। 
 

88वें मिनट में पीएसजी को 2-0 से आगे किया

पेरिस। फ्रेंच लीग में शीर्ष पर चल रहे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने मोंटपेलियर को 2-0 से हराकर लगातार आठवीं जीत दर्ज की। पार्स डेस प्रिंसेस स्टेडियम में मिडफील्डर इदरिसा गुये ने 14वें मिनट में पहला गोल दागा जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी जूलियन ड्रेक्सलर ने 88वें मिनट में पीएसजी को 2-0 से आगे कर दिया। जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।
पीएसजी की टीम एक बार फिर सुपरस्टार लियोनल मेस्सी के बिना उतरी जो घुटने में सूजन के कारण दो मैचों में नहीं खेल पाए हैं और मंगलवार को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ होने वाले चैंपियन्स लीग मुकाबले के लिए फिट होने की कोशिश कर रहे हैं। अन्य मैचों में गत चैंपियन लिली ने स्ट्रेसबर्ग को 2-1 से हराया जबकि नीस ने सेंट एटीने को 3-0 से शिकस्त दी। लियोन ने लोरियेंट से 1-1 से ड्रॉ खेला।

भ्रष्टाचार जैसी रुकावटों में बहुत कमी आई: पीएम

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि डिजिटल लेनदेन से देश की अर्थव्यवस्था में स्वच्छता और पारदर्शिता आ रही है तथा इसके कारण भ्रष्टाचार जैसी रुकावटों में बहुत कमी आई है। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 81वीं कड़ी में देश और दुनिया के लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने नदियां हमारे लिए जरूरी हैं। नदियों को प्रदूषण से मुक्त करने, स्वच्छता अभियान को निरंतर जारी रखने और खादी तथा स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।
महत्वाकांक्षी योजना ने गरीबों की गरिमा बढ़ाई, वैसे ही आर्थिक स्वच्छता गरीबों के अधिकार सुनिश्चित करती है, उनका जीवन आसान बनाती है। मोदी ने कहा कि जन-धन खातों के अभियान की वजह से आज गरीबों को उनके हक का पैसा सीधा उनके खाते में जा रहा है।जिसके कारण भ्रष्टाचार जैसी रुकावटों में बहुत अधिक कमी आई है।
डिजिटल लेनदेन के बढ़ते प्रचलन का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक स्वच्छता में प्रौद्योगिकी बहुत मदद कर सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले अगस्त महीने में यूपीआई से 355 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। आज औसतन छह लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का डिजिटल भुगतान यूपीआई से हो रहा है। इससे देश की अर्थव्यवस्था में स्वच्छता और पारदर्शिता आ रही है।
स्वच्छ भारत अभियान का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी ने स्वच्छता को स्वाधीनता के सपने के साथ जोड़ दिया था, उसी प्रकार इतने दशकों बाद स्वच्छता आंदोलन ने एक बार फिर देश को नए भारत के सपने के साथ जोड़ने का काम किया है।
मोदी ने कहा कि स्वच्छता का अभियान साल-दो साल या एक सरकार-दूसरी सरकार का विषय नहीं है, बल्कि पीढ़ी दर पीढ़ी स्वच्छता के संबंध में सजगता से लगातार बिना थके-बिना रुके बड़ी श्रद्धा के साथ जुड़े रहना है और स्वच्छता के अभियान को चलाए रखना है।
मोदी ने कहा कि स्वच्छता महात्मा गांधी को इस देश की बहुत बड़ी श्रद्धांजलि है और यह श्रद्धांजलि हमें हर बार देते रहना है, लगातार देते रहना है। प्रधानमंत्री ने ‘विश्व नदी दिवस’ का उल्लेख करते हुए कहा कि नदियां सिर्फ भौतिक वस्तु नहीं हैं, बल्कि वे एक जीवंत इकाई हैं और इसलिए भारतवासी नदियों को मां कहते हैं।
नदियां हमारा जीवन है। नदियों की सफाई और प्रदूषण से मुक्ति सभी के प्रयासों व सहयोग से ही संभव है। मोदी ने कहा कि आज खादी और हैंडलूम का उत्पादन कई गुना बढ़ा है तथा उसकी मांग भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इसका नमूना पिछले वर्ष देखने को मिला था जब दिल्ली के खादी शोरूम में एक दिन में एक करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ था। उन्होंने खादी का सामान खरीदने की अपील करते हुए कहा कि दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर हम सब फिर से एक बार एक नया रिकार्ड बनाएं।

नए मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण लेगें 15 विधायक

अमित शर्मा            
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी नए मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार शाम हो जाएगा। करीब 15 विधायक नए मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण लेगें। कसूत्रों के अनुसार राहुल गांधी और केंद्रीय आलाकमान के साथ हुई बैठक के बाद पंजाब के नवनियुक्त सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने कैबिनेट के नामों पर सहमति जता दी है। शपद गवर्नर हाउस में होगी।
वहीं सुखजिंदर रंधावा (उपमुख्यमंत्री), ओपी सोनी (उपमुख्यमंत्री), पर पहले ही मोहर लग चुकी है। इसके अलावा परगट सिंह, राज कुमार वेरका, गुरकीरत सिंह कोटली, संगत सिंह गिलजियान, कुलजीत सिंह नागर, राणा गुरजीत सिंह और अमरिंदर सिंह, राजा वारिंग,  मनप्रीत सिंह बादल, ब्रह्म मोहिन्द्रा, त्रिपत राजिंदर सिंह बाजवा, रजिया सुल्ताना, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, भारत भूषण आशु, अरुणा चौधरी और विजय इंदर सिंगला में से कुछ को पद मिल सकता है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-407 (साल-02)
2. सोमवार, सितंबर 27, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -25 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...