शनिवार, 25 सितंबर 2021

बिहार: जातीय जनगणना नहीं कराएगी केंद्र सरकार

अविनाश श्रीवास्तव        

पटना। महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह जातीय जनगणना नहीं कराएगी। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मसले पर अपना स्टैंड साफ करना होगा। बिहार भाजपा को भी यह साफ करना होगा कि वह केंद्र के रुख से असहमत है या सहमत।

क्योंकि बिहार विधानसभा से इस संबंध में पारित प्रस्ताव पर उनकी सहमति थी। सीएम का रुख सामने आने के बाद महागठबंधन रणनीति तय करेगा। महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मसले पर शुक्रवार को बैठक की।बैठक राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर हुई। बैठक में नेता विपक्ष के अलावा कांग्रेस के मदन मोहन झा व अजीत शर्मा, वाम दलों से धीरेंद्र झा, केडी यादव, रामनरेश पांडेय और अरुण मिश्रा शामिल थे। बैठक के बाद तेजस्वी ने सभी नेताओं के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता की। कहा कि बिहार विधानमंडल से इसका प्रस्ताव दो बार सर्वसम्मति से पारित हो चुका है।

देश भर के 90 फीसदी लोग चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो। केंद्र सरकार नहीं चाहती है तो बिहार विधानमंडल से सर्वदलीय पारित करने वाले प्रस्ताव में बिहार भाजपा कैसे शामिल हुई। क्या बिहार भाजपा और केंद्र की भाजपा अलग-अलग है? बताया कि महागठबंधन की बैठक में निर्णय हुआ कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर अपना और राज्य सरकार का रुख तीन दिनों में साफ करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-182, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, अप्रैल 20, 2024 3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वाद...