शनिवार, 25 सितंबर 2021

प्रशासन के बुल्डोजर कैंट में बनाया गया भवन तोड़ा

संदीप मिश्र                 
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी और पूर्वी में प्रधान के ढाबे और बारातघर पर कार्रवाई करने के बाद अब जिला प्रशासन का बुल्डोजर कैंट में तस्करी से बनाए गए भवन को तोड़ेगा। बिना नक्शा पास किए बनाए गए इन भवन के मालिक को पुलिस ने दो दिन पूर्व ही फरीदुपर से स्मैक तस्करी के मामले में जेल भेजा है।
पिछले कुछ दिनों से चल रहे पुलिस और बीडीए के संयुक्त अभियान से स्मैक तस्करों की नींद उड़ गई है। फतेहगंज पश्चिमी के नन्हें उर्फ लंगड़ा, उस्मान और रेहाना के भवनों को तोड़ने के बाद पुलिस ने पढेरा के प्रधान के जनता ढाबा और बारातघर को तोड़ दिया। अब पुलिस ने फरीदुपर से पकड़े गए एक स्मैक तस्कर के नकटिया में बने अवैध भवन को भी ट्रैस कर लिया है।
पुलिस पहले ही इस भवन के खिलाफ नोटिस जारी कर चुकी है। संभवत: शनिवार को इस भवन को तोड़ा जा सकता है। इसके लिए पुलिस और बीडीए ने पूरी तैयारी भी कर ली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...