शनिवार, 25 सितंबर 2021

हवाओं को दूर करने वाले तांत्रिक की हवा खराब

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। जिन्नातों और बुरी हवाओं का भय दिखाते हुए छात्रा से 8 लाख 80 हजार रूपए हड़पने वाले तांत्रिक बाबा के घर पर जैसे ही पुलिस ने दबिश दी तो उसकी हवा खराब हो गई। पुलिस की छापेमारी के दौरान तांत्रिक बाबा किसी तरह से गच्चा देकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने उसकी शिक्षिका पत्नी को हिरासत में ले लिया। पुलिस का शिकंजा मजबूत होते देख दूसरों की बुरी हवाओं को दूर करने वाले तांत्रिक बाबा की खुद की हवा खराब हो गई। पुलिस की कार्यवाही से पीछा छुड़ाने के लिए तांत्रिक बाबा ने छात्रा की मां के बैंक खाते में ठगी के रुपए लौटा दिए।
महानगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया है महानगर के लामार्ड की एक छात्रा को तंत्र-मंत्र और जिन्नातों का भय दिखाते हुए जालंधर निवासी तांत्रिक विजय कुमार भार्गव ने उससे 8 लाख 80 हजार रुपए ठग लिए थे। विजय ने छात्रा से ठगे गए रुपए अपने और अपने साथी मुकेश शर्मा के खाते में डिजिटल लेनदेन के जरिए ट्रांसफर कराए थे। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने जब उसका नंबर ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन पुलिस के हाथ लग गई। इसके बाद पुलिस ने जिन खातों में रकम स्थानांतरित कराई गई थी, उसका लेखा-जोखा ढूंढ निकाला। इसके बाद महानगर पुलिस ने जालंधर पहुंचकर वहां की पुलिस का सहयोग लेते हुए तांत्रिक बाबा के घर पर दबिश दी। दबिश के दौरान तांत्रिक बाबा तो वहां से किसी तरह सिर पर पांव रखते हुए भाग निकला। लेकिन पुलिस ने उसकी पत्नी को पकड़ लिया और सारी बात बताई। पत्नी ने फोन पर रूपये लौटाने को लेकर विजय से बात की। खुद को पुलिस के चंगुल में फंसा हुआ देखकर तांत्रिक बाबा इतनी बुरी तरह से डर गया कि उसने छात्रा की मां के बैंक खाते में हड़पे गए सारे रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पुलिस टीम विजय की पत्नी को नोटिस देकर लौट आई है। बताया जा रहा है कि विजय की पत्नी एक शिक्षिका है और विजय ज्योतिषी का काम करते हुए लोगों को फंसाकर उनके साथ ठगी करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

जंगलों में आग लगने का केस, 15 मई को सुनवाई

जंगलों में आग लगने का केस, 15 मई को सुनवाई  अकांशु उपाध्याय/पंकज कपूर  नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग के कारण हालात चिंत...