मंगलवार, 23 मार्च 2021

सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने के विरुद्ध आंदोलन

अश्वनी उपाध्याय          

गाजियाबाद। कुछ दिन पहले जनपद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जनपद के विजय नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय, अम्बेडकर नगर का दौरा किया था। यहाँ उन्होंने पाया, कि स्कूल में लाइटें और पंखे आदि खराब हो गए हैं। यह देख कर एसोसिएशन के अधिकारियों ने इस सरकारी स्कूल समेत जनपद के अन्य सरकारी स्कूलों की भी दशा सुधारने का फैसला किया। इसी क्रम में आज जीपीए टीम ने प्रथम चरण में प्राथमिक विद्यालय, अंबेडकर नगर में नये पंखे, ट्यूब लाइट और बल्ब लगवाए। इसके साथ ही बच्चों को बिस्किट आदि वितरित कर अपने अभियान की शुरुआत की।  इसके साथ ही अम्बेडकर नगर निवासियों को सरकारी स्कूलों के प्रति जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने कहा कि हम देश के प्रत्येक बच्चे के सस्ती और सुलभ शिक्षा के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह तभी सम्भव है जब देश और प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाये। जीपीए के उपाध्यक्ष जगदीश बिष्ट ने कहा कि जल्दी ही जीपीए गाजियाबाद के अन्य जगहों पर भी सरकारी विद्यालयों को चिन्हित कर उनकी दशा को सुधारने का प्रयास करेगी। जीपीए के मनोज शर्मा ने कहा अब समय आ गया है कि सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को पुनः जीवित करने के लिए बड़े निर्णय करने होंगे अन्यथा शिक्षा आम बच्चों से दूर होती चली जायेगी और एक विशेष वर्ग तक सीमित रह जायेगी। इस मौके पर साधना सिंह  अनिल सिंह , विनय कक्कड़, जगदीश बिष्ट, कौशलेंद्र सिंह, जसवीर रावत, कौशल ठाकुर, नरेश कसोना, हरेंद्र नेगी, और अमित सूद आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...