मंगलवार, 23 मार्च 2021

नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में कवि सम्मेलन आयोजित

गौतम बुद्ध नगर। नोएडा लोकमंच और नई पहल के संयुक्त तत्वावधान में नयी प्रतिभाओं के लिए सरोकार कार्यक्रम का दूसरा आयोजन सेक्टर-15 स्थित नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम होली के रंग, हास्य व्यंग्य के संग विषय को समर्पित था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हास्यकवि बाबा कानपुरी ने हास्य-परिहास के साथ-साथ कुछ समसामयिक रचनाएं भी सुनाई। इस अवसर पर बाबा कानपुरी को संस्था द्वारा सरोकार सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। युवा कवि सतीश दीक्षित ने ओजस्वी शैली में काव्य-पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि विनोद पाण्डेय ने किया। वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा ने बेटी विषय पर कविता पढ़ कर कवि के रूप में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। कार्यक्रम में श्रोताओं में से एक युवा धर्मेंद्र ने बचपन शीर्षक से कविता का पाठ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना, पूर्व मुख्य विकास अधिकारी माखनलाल, विभा बंसल, केएल बैद, अशोक तिवारी, आरएन श्रीवास्तव, वीरेंद्र मलिक, मुकुल वाजपेयी, महेंद्र अवाना, वेद प्रधान, मनीषा, मानवेंदर, बिजेंद्र, वसु, राकेश सहित अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...