मंगलवार, 23 मार्च 2021

बच्चों से लगवाईं जा रही है झाड़ू, वीडियों वायरल

अतुल त्यागी   
हापुड़। योगीराज में बच्चों के भविष्य से खुलेआम  खिलवाड़ हो रहा है। विद्यालय में देश के नौनिहालों से खुलेआम झाड़ू लगवाईं जा रही है। जनपद ने फिर माध्यमिक विद्यालय की बच्चों से झाड़ू लगवाने की कुछ तस्वीरें वायरल की। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जहां पर बच्चे जाते हैं, शिक्षा के मंदिर में शिक्षा प्राप्त करने वहीं पर, तस्वीरों में उनके हाथों में झाड़ू दिखाईं जा रही हैं। उनके द्वारा विद्यालय की साफ सफाई, आखिर क्या होगा ? इन देश के नौनिहालों का, जहां पर अभी कुछ समय पहले हापुड़़ से हुई थी। कुछ तस्वीरें वायरल, बच्चों से झाड़ू और बर्तन साफ करवाएं। विद्यालय को यह मामला बड़ा भारी पड़ा है। जहां पर योगीराज में बच्चों की शिक्षा को लेकर की जा रही है। वहीं पर, धरातल पर बच्चों से लगवाईं जा रही है। विद्यालय में झाड़ू, आखिरी क्या माजरा है। यह जो बच्चे आते हैं, स्कूल में पढ़ाई लिखाई के लिए आतें है। उनके हाथ में पहले झाडू दी जा रही हैं। उत्तर-प्रदेश सरकार के सभी आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं जा रही हैं। जहां पर भी गांव में सफाई कर्मी लगा हुआ है। मगर वायरल तस्वीरों में विद्यालय के टीचर ही अपना नाम बताने में भी डर रही हैं, आखिर क्यों ? देश के भविष्य के साथ होता हुआ हापुड़़ के विद्यालयों में बड़ा खिलवाड़, मामला जनपद हापुड़ के ब्लॉक सिंभावली गांव गंदुनगला और माध्यमिक का बताया जा रहा है। अब देखना यह होगा, कि शिक्षा विभाग कितनी जल्दी ले पाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...