मंगलवार, 23 मार्च 2021

त्योहारों को शान्ति पूर्ण तरीके से मनाएं, अपील की

गाजीपुर। शादियाबाद और भुड़कुड़ा कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें उपिजलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने कहां कि इस वर्ष होली और शबे बारात एक दिन पड़ रहा है। आपसी भाईचारा के बीच त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। यदि किसी ने भी अराजकता फैलाने की कोशिश की तो पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आएगी। अराजकता फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
शादियाबाद थाना परिसर में हुई बैठक में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। इसकी अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी जखनिया सूरज कुमार यादव ने कहा कि आगामी होली, शबे बारात का त्यौहार आपसी भाईचारा के बीच शांतिपूर्वक मनाए। यदि किसी को कोई भी असुविधा हो रही है तो तत्काल बताए, निराकरण किया जाएगा। यदि होली के त्यौहार में किसी ने हुड़दंग किया तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। क्षेत्राधिकारी महमूद अली ने कहा कि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। बताया कि थाना क्षेत्र में जहां भी होलिका लगाया जाएगा, उसमें सभी बीट प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि समय रहते हुए मौके पर जाकर निरीक्षण कर ले, जिससे आने वाले होली के त्यौहार में होलिका लगाने को लेकर कही पर कोई विवाद न हो। चौकीदारो को प्रत्येक गांव से पांच लोगों का फोन नंबर व गोपनीय सूचना के लिए निर्देश दिया। इस मौके पर शकील उद्दीन अहमद, विजय कश्यप, गौरी शंकर, अनिल कश्यप, गोविंद निषाद, रियाजुद्दीन, ताहिर हुसैन आदि मौजूद थे। भुड़कुड़ा कोतवाली में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव और भुड़कुड़ा सीओ महमूद अली ने त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। उप जिलाधिकारी ने कहा कि होलिका एवं शबे बरात पर्व एक ही दिन है। हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बनाते हुए शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाएं। सीओ ने कहा कि कोई विवाद हो या नाराजगी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पर्व भाईचारा के बीच मनाए। एक युवक ने रायपुर गांव के होलिका दहन के विवाद के संबंध में बताया तो सीओ ने तत्काल निस्तारण के लिए भुड़कुड़ा कोतवाल को अवगत कराया। इस अवसर पर भुड़कुड़ा कोतवाल अनुराग कुमार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र प्रताप उर्फ मशाला सिंह, उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र पाण्डेय, भुल्लन यादव, इंद्रजीत सिंह उर्फ अंटू, अशोक जायसवाल, सन्तोष सिंह, चंद्रभान सिंह, संजय सिंह, अवधेश यति, आनन्द सिंह, सिकन्दर अली, आफताब, फारूक अली, मोहम्मद अली, ताहिर हुसैन, उमेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...