मंगलवार, 23 मार्च 2021

सड़क-सुरक्षा पर डीएम कार्यालय में की बैठक

विराट शर्मा  
गौतम बुद्ध नगर। सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति की एक बैठक आज मंगलवार को सेक्टर-27 स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने बढ़ती दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए जागरूकता के लिए जन सहभागिता को जरूरी बताया। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. शर्मा ने कहा कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जागरुकता जरूरी है। इसके लिए आम जनमानस के साथ-साथ स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने शहर मे यातायात जाम की स्थिति पर भी कहा कि इसके लिए सभी विभागों को मिलकर संयुक्त प्रयास करना होगा। जागरूकता बढ़ने से ही यातायात से संबंधित सभी समस्याओं का हल निकल पाएगा। इस दौरान पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सांसद डॉ. शर्मा के समक्ष 10 व 15 साल पुराने डीजल पेट्रोल वाहनों के सड़कों पर दौड़ने का मामला उठाया। अधिकारियों ने बताया कि जनपद में ऐसे करीब 70 हजार वाहन हैं, जिनकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है। इन वाहनों को खड़ा करने के लिए विभाग के पास जगह उपलब्ध नहीं है। इस पर सांसद डॉ. शर्मा ने कहा कि जल्द ही वह संबंधित अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात कर समस्या का हल निकलवाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर एआरटीओ प्रशासन एके पांडेय, एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत मिश्रा, सहित परिवहन विभाग, नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...