शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

भाई-भतीजावाद के नाम पर सबको सीख दी

अहमदाबाद। भाजपा ने अन्य पार्टियों को भाई-भतीजावाद के नाम पर आईना दिखा दिया है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने टिकट काटते हुए साफ कह दिया कि नियम सभी के लिए समान है। भाजपा कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करती।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनल मादी ने अहमदाबाद नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा से टिकट का आवेदन किया था। सोनल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं। आज शुक्रवार को पार्टी ने सूची जारी की तो उसमें अहमदाबाद नगर निगम की बोडकदेव सीट से सोनल का नाम नहीं था। इसको लेकर सियासी खेमे में चर्चा शुरू हो गई। लोगों को पता था कि सोनल को टिकट मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रह्लाद मोदी ने तो यहां तक कह दिया कि नरेंद्र मोदी ने तो राष्ट्र सेवा के लिए परिवार छोड़ दिया था। अब तो पूरा देश ही उनके लिए परिवार है। अगर परिवार वाद की बात होगी तब तो पूरे देश से कोई भी चुनाव नहीं लड़ पाएगा। पार्टी ने गहन चर्चा के बाद सोनल को टिकट देने से इनकार कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद राशन की दुकान चलाते हैं।
प्रदेशाध्यक्ष सी आर पाटिल ने कहा कि पार्टी में कोई भेदभाव नहीं है, नियम सभी के लिए एक समान हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...