शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

2 ईनामी सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

पांच लाख के 2 ईनामी नक्सलियों सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत 05-05 लाख के 2 ईनामी नक्सलियों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी कमाण्डर एवं डीएकेएमएस अध्यक्ष सहित 05 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। विगत सात माह में लोन वर्राटू अभियान के तहत 74 ईनामी सहित कुल 293 नक्सलियों ने आत्मसर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। आत्मसमपिर्तत नक्सलियों को 10 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया।
आत्मसमर्पित नक्सलियों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी कमाण्डर एसीएम, एसी समन्वयक एवं डीएकेएमएस अध्यक्ष गंगू उर्फ लखन कुहडाम पिता स्व कुम्मा कुहडाम, भैरमगढ़ एरिया कमेटी कमाण्डर एसीएम एवं पश्चिम बस्तर डिविजन केएएमएस उपाध्यक्ष तथा भैरमगढ़ एरिया कमेटी केएएमएस अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी उर्फ सन्नी ओयाम पति स्व संतोष ओयाम, नहाड़ी पंचायत मिलिशिया सदस्य हेमला बण्डी उर्फ काया डेंगा पिता देवा हेमला, गुमियापाल पंचायत मिलिशिया सदस्य, कोसा मड़काम पिता भीमा मड़काम, दुरमा पंचायत मिलिशिया सदस्य माड़वी हिड़मा उर्फ छेवटा पिता स्व गंगा माड़वी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए सीआरपीएफ उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) विनय कुमार सिंह, दन्तेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी (परि) राजीव तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.उदय किरण के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...