शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

राष्ट्रपति से मंजूरी, नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी

राणा ओबराय     
नई दिल्ली। भाजपा के दिग्गज दलित नेता विजय सांपला पर हाईकमान ने एक बार फिऱ विश्वास जताया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार ने सांपला के नाम पर मुहर लगा दी है। राष्ट्रपति की तरफ से मंजूरी मिलने पर नए अध्यक्ष की नियुक्ति संबंधी गजट अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। दलितों के अधिकारों की रक्षा में विजय सांपला शुरू से अग्रणी रहे हैं। समय-समय पर वह दलितों के हितों में आवाद बुलंद करते रहे हैं। हाल ही में पंजाब के मालवा क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ हुई निर्दयता के बाद सांपला पीड़ित परिवार से मिलने भी गए थे। हालांकि इस दाैरान उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि विजय सांपला ने 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री के रूप में कामकाज संभाला था। उन्हें पंजाब के दोआबा क्षेत्र में पार्टी का दलित चेहरा कहा जाता है। जहां होशियारपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर वह पहली बार सांसद बने थे। अप्रैल 2016 में उन्हें पंजाब भाजपा प्रमुख के तौर पर भी नियुक्त किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...