मंगलवार, 6 अगस्त 2019

बरसात ने खोली नगर पालिका की पोल

सुदर्शन प्रसाद 


गाजियाबाद,मुरादनगर। नगरपालिका क्षेत्र के नामी मोहल्ला गांधीकॉलोनी में बारिश का पानी घरों में घुस गया।सङकों पर जैसे बाढ ही आ गया हो। मोहल्ले के लोग घरों में अपने सामान को बचाते फिर रहे हैं इसी तरीके से ब्रह्मपुरी मोहल्ले में घरों में एक 1 फीट पानी घुस गया है।शंकर विहार में इससे भी बदतर हालात हैं। अन्य सभी मोहल्ले का यही हाल हो रखा है ।यह नगरपालिका का कर्तव्य हीनता दिखाता है । नगर पालिका के चेयरमैन एवं अधिकारी गण हमेशा दावे करते रहते हैं कि यहां पर पानी की निकासी की पूरी सुचारू व्यवस्था की हुई है ।लेकिन न तो सीवर की सफाई है ना ही पानी निकलने की कोई व्यवस्था दिखाई दे रही है। चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है जैसे कहीं से बाढ़ मुरादनगर नगरपालिका क्षेत्र में आ गया हो। मुरादनगर नगरपालिका के सारे दावे फुस्स हो गए हैं । प्रदेश सरकार से इनाम प्राप्त करने वाले मुरादनगर नगरपालिका का चेहरा बेनकाब हो गया है।मुरादनगर नगरपालिका क्षेत्र के लोगों में नगरपालिका के प्रति बहुत ही ज्यादा आक्रोश है।


अलर्ट:एजेंसियों ने जारी की एडवाइजरी

 धारा 370 के बाद टारगेट पर आई दिल्ली


नई दिल्ली। इंटेलिजेंस और सिक्यॉरिटी एजेंसियों ने दिल्ली में पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद सिक्यॉरिटी अडवाइजरी जारी की गई। हालांकि, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस पहले से ही अतिरिक्त चौकसी बरत रही थी। मगर, इस फैसले के बाद सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर दिल्ली पुलिसकर्मियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं।
दिल्ली मेट्रो को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। एडवाइजरी सोमवार सुबह दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी की गई। इसमें कहा गया है कि पूरे दिल्ली-एनसीआर में चलने वाले मेट्रो नेटवर्क को रेड अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। मेट्रो में सफर करने वालों को अतिरिक्त चेकिंग से गुजरना होगा। यह अलर्ट खुफिया इनपुट के बाद किया गया है। सुरक्षा में अतिरिक्त बल, सिक्यॉरिटी गैजेट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम के 200 से भी ज्यादा स्टेशनों से करीब 30 लाख यात्री रोज सफर करते हैं। इसके अलावा दिल्ली के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सिक्यॉरिटी इमरजेंसी को लेकर सोमवार शाम दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर में सभी बड़े अफसरों की हाई लेवल मीटिंग हुई। इसमें आतंकी खतरे को लेकर विशेष चौकसी, संदिग्धों पर पैनी निगरानी और सुरक्षा के सभी जरूरी कदम उठाए जाने को लेकर चर्चा हुई। खासकर सोशल मीडिया पर अफवाह और भड़काऊ मेसेज को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश हैं। आशंका है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा के फिदायीन हमलावर दिल्ली या एनसीआर में सुरक्षित ठिकाना बनाकर बड़ा हमला कर सकते हैं। पुलिस को मिले खुफिया इनपुट्स के मुताबिक आतंकियों के टॉप टारगेट पर दिल्ली है। कश्मीर के हालिया घटनाक्रम के बाद गड़बड़ी की आशंका ज्यादा है। लुटियन जोन, नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक पर घेरे बंदी बढ़ा दी गई है। लाल किला के आसपास भी पैरामिलिट्री फोर्स का सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। दिल्ली पुलिस के अडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल ने बताया कि धारा 370 हटाए जाने के बाद पहले से और भी ज्यादा सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।


अटका धन वापस मिलेगा: धनु

राशिफल


1-मेष (Aries)-आज का दिन अच्छा रहेगा। आय में वृद्धि होगी। अपरिचित व्यक्ति पर अधिक भरोसा ना करे।अटका हुआ धन वापिस मिलेगा ।अपने बच्चों के भविष्य बारे सोचे।बुज्र्गॉ की सेवा करके अच्छा फल प्राप्त करें।अच्छी-खासी सेहत के लिये रोजाना व्यायाम जरुरी है।मेहनत करोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।


2-वृषराशि(tauras)- परिवार के साथ समय अच्छा गुजरेंगा।बच्चो के भविष्य बारे उचित सोचे।आज आपका कोई नजदीकी रिश्तेदार आपकी मदद करेगें।यात्रा का योग नहीँ बन रहा हैं।लड़ाई झगड़े से बचने की कोशिश करे।हमेशा सादा जीवन उच्च विचार अपनाये परिवार को विश्वास में रखने के लिये सावधानी बरतनी चाहिए।
3 -मिथुन राशि (gemini)-आपके विचार स्करातमकहो।नकारात्मक ना सोचे।आज गरीबों की मदद करके परमार्थ कमाइए।धार्मिक कार्यों मे रूचि बढाये।ब्च्चॉ के भविष्य पर गौर करें और उनकी पढाई पर विशेष ध्यान दें।आज यात्रा का योग सुभ होगा।मन में शान्ति के लिये मन्दिर में अवश्य जाये।सच्चाई का मार्ग अपनाए।


4-कर्क राशि ( cancer)-आज अचानक धनलाभ का योग है।कोई पुराना मित्र आपके कारोबार मे आपकी मदद करेगा।आपकी पुत्री के लिये अच्छा रिश्ता आएगा।माता पिता की सेवा करना आपका धर्म है इसे पूरी तरह से निभाए।आज कारोबार में धन लाभ होगा।
5सिंह राशि(leo)- आज कुछ ऐसा होगा जिससे आपको सफलता प्राप्त होगी।धनलाभ का योग है।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।अपनो से बिना बात पर नाराजगी ठीक नहीं।।बुजुर्गो की सेवा करना आपका कर्तव्य है।दायित्व निभाए।
6कन्या राशि( virgo)-आज का दिन भाग्यशाली होगा।मनचाहा कार्य सफल होगा।अटका हुआ धन मिलने के योग हैं।अपने माता पिता की सेवा करना अपका फर्ज है।आपके पुत्र को सरकारी नौकरी मिलने का योग है।सुबह की सैर अवश्य करें।नियमितताअपनाए।


7-तुला राशि (libra)- किसी अनजान व्यक्ति से दुरी बनाएँ रखना उचित होगा।धनलाभ की प्राप्ति होगी।अपने व्यवसाय की सफलता के राज अपने निजी व्यक्ति को ही बताए।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।रोजाना कसरत या व्यायाम करना जरुरी है।
8वृश्चिक राशि(scorpion)-आपका व्यवहार अन्य लोगों के लिये आदर्श साबित होगा।दूर स्थान की यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी।आज पुराने मित्रों से मुलाकत अच्छी-खासी लाभकारी होगी।गरीब रिश्तेदारों की मदद अवश्य करें।
9धनु राशि(Sagittarius)- अधूरे कार्य पूरे करे।रिश्तेदारों से अच्छा व्यवहार करे कोशिश करें कि आप उन्हें नाराज ना करे।आज यात्रा टालना आपके लिए हितकारी होगा।धन लाभ का योग है। अचानक अटका हुआ धन वापस मिलेगा।
10मकर राशि(capricon)-आपका व्यवहार सबके साथ मीठा और सौहार्दपूर्ण होना चाहिये।रेगुलर स्वास्थ्य की जांच अति आवश्यक है डाक्टर की सलाह की पालना अवश्य करें।मेहनत करोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।सबको साथ लेकर चलने की आदत बनाये।
11कुम्भ राशि(Aquarius)-सबसे मीठा और अच्छा व्यवहार करे।धनलाभ का योग है।नया कार्य शुरू करने से पहले विचार विमर्श करे।परिवार के साथ अच्छा विजेट का प्रोग्राम बनाये।सादा जीवन उच्च विचार अपनाये अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अनुसार कार्य करे।सेहत के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।
12-मीन राशि ( pisces)-अपने माता-पिता की सेवा करना अपका दायित्व है।अपने ब्च्चॉ के भविष्य बारे कदम उठायें।परिवार के बुजर्ग की अनुमति अनुसार कार्य करे।आपकी बेटी के लिये अच्छा वर योग है विवाह की तैयारियाँ शीघ्र करे।धनलाभ का योग है।माता पिता की सैर अवश्य करें ।


मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव (विविध)

मोबाइल फ़ोन का विकिरण मानव स्वास्थ और वातावर्ण पर गहरा प्रभाव डालता है। संसार के अधिकतर लोग मोबाइल फ़ोन का उपयोग करते हैं, इसलिये मोबाइल फ़ोन का विकिरण,चर्चा का विष्य बन गया है। कुछ लोगो का मानना है कि मोबाइल फ़ोन जो विद्युत चुम्बकीय विकिरण का प्रयोग करता है, इसके कारण मानव जीव के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचता है। 31मई 2011 मे विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मोबाइल फ़ोन को लंबे समय तक इसतेमाल करने से हानीकारक हो सकता है। वैज्ञानिको ने मोबाइल फ़ोन विकिरण को "मनुष्य के लिए संभवतः कासीनजन " नामक वर्गीकृत किया है। मोबाइल फ़ोन और कॉफी, दोनो संभवतः कासीनजन पदार्थो के साथ, वर्ग 2 बी मे श्रेणीकरण किया गया है। कुछ नये अध्ययनो से यह सूची मिली है की मोबाइल फोन के प्रयोग और मस्तिष्क और लार ग्रंथि के ट्यूमर के बीच संबंध पाया गया है। लेनार्त हार्देल और उस्के सहयोगियों के 2009मेटा विश्र्लेषण जो ग्यारह छात्र पे किया गया था, उसके अनुसार जो लोग मोबाइल फ़ोन को दस वर्ष से अधिक प्रयोग करेगा तो मस्तिष्क ट्यूमर का खतरा दोगुना हो जाता है।मोर्निगं साईद रिकवरी पुनर्वास केन्द्र के अनुसार अमेरिका मे लोग सोलाह घंटे की अवधि के दौरान 144 मिनट मोबाइल फ़ोन पर बिताते है। एक अनुमान के द्वारा मोबाइल फ़ोन का छ्ह बिलियन अनुमोदन दुनिया भर में किया गया है, जिस्से सेल फोन समाज में संचार के मौलिक साधन में से एक बन गया है। संघीय संचार आयोग (एफसीसी) के अनुसार मोबाइल फ़ोन के उप्योगकर्ताओं को न्यूनतम २० सेंटीमीटर की दूरी अपने हैंडसेट से रखना ज़रूरी है उस्से विकिरण का प्रभाव कम होता है।स्वास्थ्य के उपर पढ्ने वाले महत्वपूर्ण प्रभाव निम्न्लिखित या निचे दिया गया है।मोबाइल फ़ोन नकारात्मक भावनाओ को प्रभावित करता है: जब दो लोग एक दूसरे से बात करते है तब अगर एक व्यक्ति फ़ोन क उपयोग करता हो तो उस्से दूसरे व्यक्ति के नकारात्मक भावनाए उत्पन्न होती है। दो अनुसंधानो के अनुसार मोबाइल फ़ोन की उपस्थिति के कारण मनुष्य के रिश्तों में तनाव क स्तर बढता है। मोबाइल फ़ोन के उच्च आवृति के कारण स्तर तनाव पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगा है। लगातार फ़ोन बजने से, अलर्ट आने से, अनुस्मारक आने से फ़ोन के उपयोगकर्ता पर तनाव पड़ता है। एक अनुसन्धान के अनुसार उच्च मोबाइल फ़ोन क इस्तेमाल क संबंध सोने मे गड़बड़ी, तनाव, अवासाद के लक्षण दोनो पुरुष और महिला मे पाया जाता है। कुल मिलाकर, अत्यधिक मोबाइल फ़ोन के उपयोग से युवा पीढ़ी के मानसिक स्वास्थ्य पर खतरा हो सकता है।प्रतिरक्षा प्रणली में बीमारियो क खतरा बढ़ जाता है ! अपने मोबाइल फ़ोन को लगातार छूने से रोगाणु फ़ोन पर लगते ही रहते है। आप एक दिन के उपयोग के बाद अपने मोबाइल फ़ोन पर देख सकते है की जो चिकने, तेल अवशेषों दिखाई पढ़ते है उसकी तुलना उन कीटाणुओं की बिमारियो के जैसी है जो शौचालय की सीट पर पाई जाती है। एक अनुसन्धान से यह पता चला है की 92प्रतिशत मोबाइल फ़ोन पर कीटाणू जमा होते हैं । 82 प्रतिशत कीटाणू हमारे हातो में रहते है - इस्से मलीय पदार्थ एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में स्थानांतरित किया जा सकता है।मोबाइल फोन के बानाने मे कई हानिकाराक द्रव्यो का प्रायोग किया जाता है। मोबाइल फोन के बानाने मे प्रयोग किय गए द्राव्य है कैदमियाम, लिथियम, तांबा, सीसा, जस्ता और पारा, जो विषात्क माने जाते है। इन हानिकाराक पदार्थओ के घुलने से और मिट्टी के आंदर रीसने से मिट्टी प्रादुषित हो जाता है, इसके अलावा भूमी जल को भी जहरीला बाना देता है। सिर्फ मोबाइल फोनों के दंपिंग हि नही उनके उत्पादन से भि पर्यावरण पर कई नाकारात्मक प्रभाव होते है। नए मोबाइल फोनों के उत्पादन जलवायु परिवर्तन और ग्रीन हौस प्राभाव के लिए भी कराक होते है। मोबाइल फोनों के रिसैकिलिंग से लगभग नब्बे प्रतिषत तक ग्रिन हौस गैसेस को बाचाया जा सकता है।इसके अलावा मोबाइल फोन के प्रयोग से शरीर के कई अंगो मेइन दर्द का उत्त्पन्न हो सकता है। ई मैल एवं संदेशओं के उत्तर तीव्र गति से देने के कारण जोदों मे दर्द और सूजन का मेहसूस होता है। पीठ मे दर्द भी मोबाइल के अत्यंत प्रयोग के कारण ही होता है।मोबाइल को अधिक समय तक घूरने पर भी हमारे द्रुष्टि पर गलत प्रभाव होता है। उनके अधिकतर प्रयोग से आँखों पर तनाव बड जाता है। मोबाइल के स्क्रिन कंप्यूटर से कई गुना छोटे होते है और उन्हे देख्ने के लिये भेंगना पदता है, इस से आँखों मे तनाव और भि आधिक हो जाता है। आगे जाके इसी कारण से नेत्र संबंधित समस्यों लोगों मै उपस्तित होते है। मोबाइल का अत्यंन्त उप्योग से हमरे शरीर के मुद्रा मै भि परिवर्तण आ सकता है जिस से भि पीठ एवं गर्दन पर नाकारात्मक प्रभव पाये जा सकते है। हम यह भि देख सकते है कि मोटर दुर्गतनओं के प्रमुख कारण है मोबाइल फोन को घाडी चलाने के वक्थ उप्योग करना। कई देशों मे घाडी चलाते वक्थ फोने का उप्योग करना नियम विरुध माना जाता है।


बुध ग्रह का संक्षिप्त विवरण

बुध,सौरमंडल के आठ ग्रहों में सबसे छोटा और सूर्य से निकटतम है। इसका परिक्रमण काल लगभग 88 दिन है। पृथ्वी से देखने पर, यह अपनी कक्षा के ईर्दगिर्द 116 दिवसो में घूमता नजर आता है जो कि ग्रहों में सबसे तेज है।गर्मी बनाए रखने के लिहाज से इसका वायुमण्डल चूँकि करीब-करीब नगण्य है, बुध का भूपटल सभी ग्रहों की तुलना में तापमान का सर्वाधिक उतार-चढाव महसूस करता है, जो कि 100 K (−173 °C; −280 °F) रात्रि से लेकर भूमध्य रेखीय क्षेत्रों में दिन के समय 700 K (427 °C; 800 °F) तक है। वहीं ध्रुवों के तापमान स्थायी रूप से 180 K (−93 °C; −136 °F) के नीचे है। बुध के अक्ष का झुकाव सौरमंडल के अन्य किसी भी ग्रह से सबसे कम है (एक डीग्री का करीब 1⁄30), परंतु कक्षीय विकेन्द्रता सर्वाधिक है। बुध ग्रह अपसौर पर उपसौर की तुलना में सूर्य से करीब 1.5 गुना ज्यादा दूर होता है। बुध की धरती क्रेटरों से अटी पडी है तथा बिलकुल हमारे चन्द्रमा जैसी नजर आती है, जो इंगित करता है कि यह भूवैज्ञानिक रूप से अरबो वर्षों तक मृतप्राय रहा है।


कक्षीय विशेषताएँ
युग J2000
उपसौर
69,816,900 कि.मी
0.466 697 एयू
अपसौर
46,001,200 कि.मी
0.307 499 एयू
अर्ध मुख्य अक्ष
57,909,100 कि.मी
0.387 098 एयू
विकेन्द्रता
0.205 630[3]
परिक्रमण काल
87.969 1 d
(0.240 846 a)
0.5 मर्क्युरी सौर दिवस
संयुति काल
115.88 d
औसत परिक्रमण गति
47.87 km/s
औसत अनियमितता
174.796°
झुकाव
7.005° to इक्लिप्टिक
3.38° to सौर विषुवत रेखा
6.34° to सदा एक सा समतल 
आरोही ताख का रेखांश
48.331°
उपमन्द कोणांक
29.124°
उपग्रह
कोई नहीं
भौतिक विशेषताएँ
माध्य त्रिज्या
2,439.7 ± 1.0 कि.मी
0.3829 पृथ्वी
सपाटता
0
तल-क्षेत्रफल
7.48×107 कि.मी2
0.147 पृथ्वी
आयतन
6.083×1010 कि.मी3
0.056 पृथ्वी
द्रव्यमान
3.3022×1023 कि.ग्राg
0.055 पृथ्वी
माध्य घनत्व
5.427 ग्रा/सें.मी3
विषुवतीय सतह गुरुत्वाकर्षण
3.7 मी/से2
0.38 g
पलायन वेग
4.25 कि.मी/सें
नाक्षत्र घूर्णन 
काल
58.646 दिवस
1407.5 घंटा
विषुवतीय घूर्णन वेग
10.892 किमी/घंटा (3.026 मी/से)
कोणीय व्यास
4.5" – 13"
वायु-मंडल
सतह पर दाब
नाममात्र
संघटन
42% आण्विक ऑक्सीजन
29.0% सोडियम
22.0% हाईड्रोजन
6.0% हीलियम
0.5% पोटैशियम
आर्गन, नाइट्रोजन, कार्बन डाईआक्साइड, वाष्प, ज़ेनान, क्रिप्टान एवं नियॉन के नाममात्र
बुध को पृथ्वी जैसे अन्य ग्रहों के समान मौसमों का कोई भी अनुभव नहीं है। यह जकड़ा हुआ है इसलिए इसके घूर्णन की राह सौरमंडल में अद्वितीय है। किसी स्थिर खड़े सितारे के सापेक्ष देखने पर, यह हर दो कक्षीय प्रदक्षिणा के दरम्यान अपनी धूरी के ईर्दगिर्द ठीक तीन बार घूम लेता है। सूर्य की ओर से, किसी ऐसे फ्रेम ऑफ रिफरेंस में जो कक्षीय गति से घूमता है, देखने पर यह हरेक दो बुध वर्षों में मात्र एक बार घूमता नजर आता है। इस कारण बुध ग्रह पर कोई पर्यवेक्षक एक दिवस हरेक दो वर्षों का देखेगा।


बुध की कक्षा चुंकि पृथ्वी की कक्षा (शुक्र के भी) के भीतर स्थित है, यह पृथ्वी के आसमान में सुबह में या शाम को दिखाई दे सकता है, परंतु अर्धरात्रि को नहीं। पृथ्वी के सापेक्ष अपनी कक्षा पर सफर करते हुए यह शुक्र और हमारे चन्द्रमा की तरह कलाओं के सभी रुपों का प्रदर्शन करता है। हालांकि बुध ग्रह बहुत उज्जवल वस्तु जैसा दिख सकता है जब इसे पृथ्वी से देख जाए, सूर्य से इसकी निकटता शुक्र की तुलना में इसे देखना और अधिक कठिन बनाता है


शिव अवतार दुर्वासा एवं हनुमान

शिव जी के दुर्वासा अवतार की कथा
 नंदीश्वर जी कहते हैं, महामुनि अब तुम शंभू के एक दूसरे चरित को जिसमें शंकर जी धर्म के लिए दुर्वासा होकर प्रकट हुए थे।
 प्रेम पूर्वक सुनो।अनुसूया के पति ब्रह्मावेता तपस्वी अत्रि ने ब्रह्मा जी के दिशानिर्देश अनुसार पति-पत्नी रिघकूल पर्वत पर जाकर पुत्र कामना से घोर तप करने लगे। उनके तप से प्रसन्न होकर ब्रह्मा, विष्णु और महेश्वर तीनों उनके आश्रम पर गए। उन्होंने कहा कि हम तीनों संसार के ईश्वर है हमारे अंश से तुम्हारे 3 पुत्र होंगे। जो तीनों लोकों में विख्यात तथा माता-पिता का यश बढ़ाने वाले होंगे। यह कहकर वे चले गए। ब्रह्माजी के अंश से चंद्रमा हुए जो देवताओं के समुंद्र में डाले जाने पर समुद्र से प्रकट हुए थे। विष्णु के अंश से श्रेष्ठ सन्यास पद्धति को प्रचलित करने वाले दत्त पुत्र उत्पन्न हुए और रुद्र के अंश से मुनिवर दुर्वासा ने जन्म लिया । दुर्वासा ने महाराज अंबरीष की परीक्षा की थी।जब सुदर्शन चक्र ने उनका पीछा किया तब शिवजी के आदेश से अंबरीश के द्वारा प्रार्थना करने पर चक्र शांत हुआ। उन्हें भगवान राम की परीक्षा की, काल ने मुनि का वेश धारण करके श्री राम के साथ यह शर्त की थी कि मेरे साथ बात करते समय श्री राम के पास कोई ना आएगा, उसका निर्वासन कर दिया जाएगा । दुर्वासा जी ने हटकर के लक्ष्मण को भेजा तब श्री राम ने तुरंत लक्ष्मण का त्याग कर दिया। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की परीक्षा की और उनको रुकमणी सहित रथ मे जोता । इस प्रकार दुर्वासा मुनि ने अनेक विचित्र-विचित्र चरित्र किया है ।अब इसके बाद हनुमान जी का चरित्र सुनो हनुमत रूप से शिव जी ने बड़ी उत्तम भलाई की है। इसी रूप से महेश्वर ने भगवान राम का परम हित किया था। वह सारा चरित्र सब प्रकार के सुखों को दाता है। उसे तुम प्रेम पूर्वक सुनो। एक समय की बात है जब अत्यंत अद्भुत लीला करने वाले गुणसाली भगवान शंभू को विष्णु के मोहिनी रूप का दर्शन प्राप्त हुआ ।तब वे कामदेव के बाण से आहत हुए की तरह क्षुब्ध हुए, उस समय उन परमेश्वर ने राम कार्य की सिद्धि के लिए अपना वीर्यपात किया। तब सप्त ऋषि यों ने उस वीर्य को पत्रपटिका में स्थापित कर लिया। क्योंकि शिव जी ने ही राम कार्य के लिए आदर पूर्वक उनके मन में प्रेरणा की थी। तत्पश्चात उन्होंने शंभू के उस वीर्य को राम कार्य की सिद्धि के लिए गौतम कन्या अंजनी के कान के रास्ते स्थापित कर दिया। तब समय आने पर उसे शंभू महान बलवाना शरीर धारण करके उत्पन्न हुए । उनका नाम हनुमान रखा गया महाबली हनुमान जी थे। उसी समय उदय होते सूर्य को छोटा सा फल समझकर तुरंत ही निकल गए ।जब देवताओं ने उनकी प्रार्थना की तब उन्होंने उसे महान कर दिया ।सब देवो ने उन्हें शिव का अवतार माना और वरदान दिया हनुमान अत्यंत हर्षित होकर अपनी माता के पास गए और उन्होंने यह सारा वृत्तांत आदर पूर्वक सुनाया। फिर माता की आज्ञा से धीर-वीर हनुमान ने सूर्य के निकट जाकर उनसे अनायास ही सारी विधा सीख ली ।तदनंतर वे श्रेष्ठ हनुमान सूर्य की आज्ञा से सूर्य अंश से उत्पन्न हुए सुग्रीव के पास चले गए ।इसके लिए उन्हें अपनी माता से भी आज्ञा मिल चुकी थी। नंदीश्वर ने भगवान राम का संपूर्ण चरित्र वर्णन करके इस प्रकार कपि श्रेष्ठ हनुमान ने श्रीराम का कार्य पूरा किया ।नाना प्रकार की लीला की असुरों का मान-मर्दन किया। भूतल पर राम भक्ति की स्थापना की और स्वयं भक्तगण होकर सीताराम को सुख प्रदान किया। वे रूद्र अवतार ऐश्वर्या साली हनुमान लक्ष्मण के प्राण दाता, संपूर्ण देवताओं के गवहारी और भक्तों का उद्धार करने वाले हैं। वे सदा तीनो लोक में रहते हैं। रामदूत नाम से विख्यात है। दैत्यों के सघांरक और भक्तवत्सल है।


अधिकृत प्रकाशन विवरण

1.अंक-04(साल-01)
2.रविवार,7 अगस्‍त 2019
3.शक-1941,श्रावन शुक्‍लपक्ष सप्‍तमी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:45,सूर्यास्त 7:08
5.न्‍यूनतम तापमान 26 डी.सै.,अधिकतम-30 डी.सै. ,बरसात की सभांवना रहेगी!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
7.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद 201102


8. स्वामी प्रकाशक मुद्रक संपादक राधेश्याम के द्वारा प्रकाशित।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी गाजियाबाद 201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...