सोमवार, 5 अगस्त 2019

पूर्व चेयरमैन ने किया आभार प्रकट

गाजियाबाद,लोनी।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा के कैंप कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व दुारा जम्मू-कश्मीर मे धारा 370 हटाने पर आतिशबाजी कर व लड्डू बाँट कर खुशी मनायी गयी ।
इस अवसर पर मनोज धामा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दुारा चुनाव के समय घोषित अपने वादे को पूरा करते हुये जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने का जो कदम उठाया है वो हम सभी के लिये, देश के लिये,एक ऐतिहासिक कदम है।
माननीय मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले 70 वर्षों से लगातार चली आ रही समस्या का समाधान किया है। कश्मीर समस्या जो कि देशवासियों के लिये, आदर्श समाज के लिये एक नासूर बन चुकी थी। आज उसका स्थायी समाधान हो चुका है। देशवासियों मे आज जो उत्साह व उमंग की लहर दौड रही है। इसका सीधा श्रेय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को जाता है।मनोज धामा ने कहा कि धन्यवाद करता हूं,अपने शीर्ष नेतृत्व का जिसने आम जनमानस की भावनाओं को समझते हुये।उनका ख्याल रखते हुये धारा 370 को समाप्त किया है । आम जनमानस की भावना के अनुरूप अब कश्मीर मे भी हम सभी का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरायेगा। हम सभी भारतीयों के अभिमान को बढायेगा।इस अवसर पर समर्थकों के दुारा जोरदार आतिशबाजी की गयी।


"भारत माता की जय","मोदी योगी जिंदाबाद"
"भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद" के नारों के साथ जोरदार नारेबाजी की गयी ।सभी कार्यकर्ताओं मे उत्साह का माहौल रहा ।
इस अवसर पर रूपेन्द्र चौधरी सभासद सतपाल शर्मा, मुकेश पाल, अमित तोमर, देवेन्द्र पाल, बबलू खलीफा, देवेन्द्र ढाका, रोहित भारदुाज,अनिल शर्मा, रामभूल शर्मा, जितेन्द्र कश्यप, राजीव शर्मा, सतेन्द्र शर्मा,हरेन्द्र धामा, बबलू पहलवान, सतेन्द्र चौहान, भोली धामा, राहुल धामा,योगेन्द्र भारदुाज, परवीन ढाका, नन्दु कश्यप, मुन्ना यादव, कौशल यादव, ओमपाल सिंह दरोगा, अजय पंवार, अभिषेक शर्मा,तन्नू शर्मा, अंकित अवस्थी, मोहित ठाकुर, सहित सैकड़ों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...