रविवार, 4 अगस्त 2019

गृह मंत्री ने कश्मीर का लिया जायजा

अमित शाह ने कश्मीर के ताजा हालात का लिया जायज़ा


श्रीनगर ! जम्मू-कश्मीर में बढ़ी हलचल के बीच अब संसद में गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक हुई है। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गाबा भी मौजूद रहे।


प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट की सोमवार को अचानक बैठक होने वाली है। इसे लेकर खास बात ये है कि मोदी कैबिनेट की बैठक आमतौर पर बुधवार को होती है। लेकिन इस बार सोमवार को बैठक होने जा रही है। ये बैठक सुबह साढ़े नौ बजे बुलाई गई है, इसमें क्या फैसला होगा इस बात का सभी को इंतजार है। मीडिया रिपोर्टस में हालांकि ये बात कही जा रही है कि कल होने वाली बैठक में संसद सत्र को दो दिनों के लिए और बढ़ाने पर विचार हो सकता है। इस बैठक से पहले रविवार शाम सात बजे भाजपा के महासचिवों की बैठक भी बुलाई गई है।गृह मंत्री अमित शाह के कश्मीर दौरे की खबर भी आ रही है। कहा जा रहा है कि वह संसद सत्र के खत्म होते ही तीन दिन के कश्मीर दौरे पर जाएंगे। संसद का सत्र सात अगस्त तक चलेगा। यानी उनका दौरा आठ से दस अगस्त तक हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि उनका ये दौरा जम्मू-कश्मीर में भाजपा के सदस्यता अभियान और राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर हो रहा है। शाह सोमवार को राज्यसभा में जम्मू कश्मीर (दूसरा संशोधन) आरक्षण बिल, 2019 पेश करेंगे।


भारतीय कार्रवाई से सीमा पर मचा हड़कंप

पाक की शातिर चाल, कश्मीर को अफगान से जोड़ा, भारतीय सैन्य कार्रवाई से सीमा पार मचा हड़कंप


नई दिल्ली। कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारत की सख्त कार्रवाई और वहां चल रही भावी तैयारियों को देखते हुए पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। सिर्फ पाकिस्तान की सेना ही नहीं बल्कि वहां के विदेश मंत्री भी भारत के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाने में जुट गये हैं।पिछले दिनों नियंत्रण रेखा के आस-पास छिपे आतंकियों के अड्डों पर भारत की कार्रवाई को लेकर भी पड़ोसी देश में जबरदस्त बेचैनी है। विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरैशी ने तो शातिर चाल चलते हुए कश्मीर में भारत की कार्रवाई को अफगानिस्तान को लेकर चल रही शांति वार्ता से जोड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर कश्मीर के हालात बिगड़ते हैं तो इसका सीधा असर अफगानिस्तान को लेकर चल रहे शांति प्रयासों पर पड़ेगा।कश्मीर को लेकर भारत की तैयारियों को लेकर पाकिस्तान की मीडिया पहले से ही कई तरह की बिना सिर पैर की खबरें दे रही थी, लेकिन शनिवार को उनकी सरकार का भी संयम जवाब दे गया।सबसे पहले कुरैशी ने यह ट्वीट किया कि भारतीय सेना नियंत्रण रेखा पर निर्दोष नागरिकों की हत्या कर रही है। यह सीधे तौर पर जेनेवा संधि और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।इसके तुरंत बाद पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने बेहद भड़काऊ बयान जारी किया कि अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करते हुए भारत कलस्टर बम का प्रयोग कर रहा है। कोई भी हथियार कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार को नहीं छीन सकता। कश्मीर हर पाकिस्तानी के लहू में बहता है।


सेलिब्रिटी को घाटी छोड़ने का आदेश

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में सुरक्षा को देखते हुए पर्यटकों के बाद अब क्रिकेटरों को भी कश्मीर घाटी छोडऩे का निर्देश दिया गया है। जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के मेंटॉर और पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान सहित कई क्रिकेटरों को कश्मीर छोडऩे को कहा है। जेकेसीए के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है। अधिकारी ने कहा कि हम इरफान और अन्य सहयोगी स्टाफ की देखरेख में प्री-सीजन ट्रेनिंग कर रहे थे। ये मैच घरेलू सत्र के लिए टीम में खिलाडिय़ों के चयन में मदद करेंगे लेकिन शनिवार को यह फैसला किया गया कि कश्मीर छोड़ देनी चाहिए और सुरक्षा के हालात ठीक होने के बाद ही वापस लौटना चाहिए। इससे पहले, सेना ने एक आदेश जारी करके पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों को घाटी छोडऩे को कहा था। अमरनाथ यात्रा को लेकर इंटेलिजेंस इनपुट के हवाले से आतंकवादी खतरे की बात कहते हुए जम्मू कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की। इसमें तीर्थयात्रियों को घाटी से जल्द से जल्द लौटने की सलाह दी गई है। जम्मू कश्मीर के गृह विभाग ने यह एडवाइजरी जारी की है।


नरसंहार के खिलाफ सख्त कार्रवाई:सोनभद्र

दो पूर्व आईएएस अफसरों की पत्नियों के खिलाफ भी दर्ज होगी एफआईआर: 8 अफसरों के खिलाफ की गई कार्रवाई।


विजय आनंद वर्मा


लखनऊ। सोनभद्र में 17 जुलाई को हुए नरसंहार पर जांच के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोनभद्र के जिलाधिकारी अंकित कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल को हटा दिया है। इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
तीन सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई की गई।कल देर रात मुख्यमंत्री को अपर मुख्य सचिव (राजस्व) रेणुका कुमार ने करीब एक हजार पेज की ये रिपोर्ट सौंपी। जांच कमेटी में प्रमुख सचिव (श्रम) सुरेश चंद्रा और कमिश्नर मिर्जापुर एके सिंह शामिल थे।एसराम लिंगम सोनभद्र के नये डीएम एवं प्रभाकर चौधरी नये एसपी बनाये गये हैं। हटाए गए डीएम व एसपी के ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है वहीं 1989 में राबर्ट्सगंज के तहसीलदार, एसडीएम के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होगा। मौजूदा एसडीएम, सीओ, सहायक परगना अधिकारी, एसओ, एसआई, सहायक निबंधक को भी सस्पेंड किया गया है तथा जितने भी जिम्मेदार जीवित हैं सब पर मुकदमा दर्ज होगा।सोनभद्र कांड में गलत ढंग से जमीन अपने नाम कराने वाले दो पूर्व आईएएस अफसरों की पत्नियों के खिलाफ भी मुकदमा होगा। पूरे मामले की जांच डीआईजी (एसआईटी) जे रविंद्र गौड़ के नेतृत्व में होगी, 3 महीने में इस पूरे मामले में दर्ज किए गए सभी मुकदमों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। तेरह सौ बीघा की जमीन आदर्श सेवा समिति ने अपने नाम की है जिसके ऊपर कारवाई कर कर या पुणे सरकारी दस्तावेज में कार्रवाई पर जमीन दर्ज की जाएगी।
इस पूरे मामले में 8 अफसरों को हटाया गया है डीएम, एसएसपी, एक एडिशनल एसपी, 3 सीओ समेत 8 अफसरों को हटाया गया है। इसके अलावा तीन इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, दो सिपाहियों पर भी कार्यवाही! मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनभद्र और मिर्जापुर में एक लाख हेक्टेयर से अधिक की भूमि फर्जी सोसाइटी गठित करके हड़पने का अधिकांश काम कांग्रेस के समय हुआ है। जांच समिति 3 महीने में अपनी रिपोर्ट देगी जिसके आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी। जांच के लिए नई गठित की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कब्जाई गई जमीन वापस ग्राम पंचायत के नाम दर्ज होगी फिर भूमिहीनों को दी जाएगी। फर्जी सोसायटी बनाकर जहां भी जमीनों को हड़पने का कार्य हुआ है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के तत्कालीन एमएलसी ने फर्जी सोसाइटी बनवाई, जिसमे उनके 12 रिश्तेदार थे। उसी फर्जी सोसाइटी के नाम गलत तरीके से जमीन दर्ज कराई गई। बिहार के रहने वाले थे कांग्रेस के ये एमएलसी। सोसाइटी के जो भी जीवित सदस्य हैं उनके नाम भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।


सरिया लूट का किया खुलासा:गाजियाबाद

गाजियाबाद ! मसूरी थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने 24 जुलाई को सरियों से भरे ट्रक की लूट में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


मसूरी पुलिस ने शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सरिया लूटने वाले बदमाशों व खरीदारों सहित पेरीफेरल रोड के पास जल निगम रोड पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है गिरफ्तार बदमाशों से घटना में प्रयुक्त कार वह लूटा गया करीब 25 टन सरिया दो तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद किए गए हैं।गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया 24 जुलाई की रात में इन्होंने रेकी के बाद ट्रक को लूटा था जिसे पेरिफरल हाईवे के पास जल निगम रोड  पर खाली कर दिया था और ट्रक को ग्रेटर नोएडा में छोड़कर आ गए थे।बदमाशों ने सरिया का सौदा गिरफ्तार संदीप व जरीफ को 8 लाख में बेचने में कर दिया था ! गिरफ्तार बदमाशों के नाम रियाजउद्दीन पुत्र मुस्ताक निवासी कैला भट्टा गाजियाबाद, आफताब पुत्र दीन मोहम्मद निवासी डासना, संदीप पुत्र देशराज निवासी वसुंधरा गाजियाबाद, जरीफ पुत्र अजमेरी निवासी दयालपुर दिल्ली है।प्रेस वार्ता में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया 24 जुलाई को गाजियाबाद से सरियों से भरा एक ट्रक हरियाणा के रोहतक के लिए चला था ट्रक जैसे ही पेरिफेरल हाईवे पर चला पीछे से आए कार सवार बदमाशों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया और चालक को बंधक बनाकर कार की डिग्गी में बांधकर डाल दिया जिसे बाद में गौतम बुध नगर क्षेत्र में बांध कर फेंक दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए बाद में खाली ट्रक ईकोटेक थाना क्षेत्र के भाटी गोल चक्कर के पास खड़ा मिला था।


पुलिस अपराधियो पर कहर बनकर टूटी

गाजियाबाद ! पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है ।एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का ऑपरेशन क्लीन बदमाशों के लिए लगातार चलता आ रहा है। जिसके चलते गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके के राजनगर एक्सटेंशन के मोरटी गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लगी! जिसे धर दबोचा गया जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया! गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है! जबकि फरार बदमाश के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी आतिश कुमार ने बताया कि मोरटी गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। तो दोनों यह वहां से भागने लगे पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दीं । जवाबी पुलिस फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी एक बदमाश फरार हो गया! घर बदमाश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है । सीओ आतिश कुमार बताया कि घायल बदमाश का नाम चांद पुत्र यूसुफ निवासी दादरी ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है ।और इसके खिलाफ गाजियाबाद सहित आसपास के विभिन्न थानों में लगभग 10 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। और चांद ने 2016 में एक केस में इन्वेस्टिगेशन कर रहे सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर हत्या कर दी थी ।और इस का अपराधिक इतिहास अभी पुलिस खंगाल रही है। तथा फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।


 


पत्थर फेंकबाज (संपादकीय)


महबूबा और उमर अब्दुल्ला जैसे नेताओं के अब समझ आ गया होगा, सरकार का कश्मीर एक्शन। पहले बता देते तो सेना और सुरक्षा बलों पर पत्थर फिकवाते। क्रिकेटर इरफान पठान को भी कश्मीर छोडऩे के आदेश।

2 और 3 अगस्त को जब महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला जैसे पूर्व मुख्यमंत्री कश्मीर एक्शन को जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर गवर्नर सत्यपाल मलिक तक से मिल रहे थे, तब सीमा पर हमारी सेना पाक सेना के भाड़े के टटटू पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के सदस्यों को मौत के घाट उतार रहे थे। ये पाकिस्तानी सेना के वे ही टटू हैं जो भारतीय सीमा में घुस कर हमला करते हैं। पाकिस्तान की सेना ने ही इन टटुओं के प्रशिक्षण शिविर अपने कब्जे वाले कश्मीर में बना रखे हैं। अब पाक सेना का कहना है कि भारतीय सेना पीओके पर कलस्टर बम बरसा रही है। भारतीय सेना ने 2 व 3 अगस्त को जिस तरह पाकिस्तान की कमर तोड़ी है, उससे महबूबा और उमर को पता चला गया होगा कि कश्मीर में क्या हो रहा है? यदि अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर इंतजाम नहीं किए जाते तो पाकिस्तानी सेना के टटू कश्मीर में तबाही मचाते। इसलिए अमरनाथ यात्रा को बंद किया और पर्यटकों को भी कश्मीर छोडऩे के लिए कहा गया। यदि सरकार और सेना के इस एक्शन के बारे में महबूबा और उमर जैसे नेताओं को पहले बता दिया जाता तो ये नेता सीमा पर हमारे सुरक्षा बलों पर पत्थर फिकवाते। तब पाक सेना के टटू नहीं मारे जाते। अब तक महबूबा और उमर आतंकियों और पत्थरबाजों के साथ खड़े रहे हैं। देश की आजादी के बाद पहला मौका रहा जब महबूबा और जैसे नेताओं को कश्मीर एक्शन की खबर नहीं लगी। असल में महबूबा और उमर जैसे नेताओं के चेहरे पर से नकाब उतर गया है। अब इन नेताओं का असली चेहरा सामने आ गया है। इन नेताओं को अपने देश की नहीं बल्कि पाकिस्तान की ज्यादा चिंता है। अब महबूबा और उमर जैसे नेताओं को कश्मीर के लोगों के बजाए स्वयं के राजनीतिक भविष्य की चिंता करनी चाहिए। कश्मीर में आतंक का डर दिखा कर इन नेताओं ने बहुत मजे कर लिए है। 70 वर्ष में सर्वाधिक शासन अब्दुल्ला परिवार ने किया है, जबकि महबूबा का खानदान दूसरे नम्बर पर है। 
35 ए के नियम घातक:
इन दिनों मीडिया में 35ए के नियमों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इस नियम की वजह से सफाई कर्मी का परिवार जिन्दगी भर सफाई कर्मी ही रहेगा और अब्दुल्ला का परिवार जिन्दगी भर मुख्यमंत्री रहेगा। शेख अब्दुल्ला के बाद पुत्र फारुख अब्दुल्ला और पोता उमर अब्दुल्ला सीएम पद पर विराजमान हुए। यही स्थिति मुफ्ती मोहम्मद सईद और उनकी पुत्री महबूबा मुफ्ती की है। सवाल उठता है कि सत्ता का सुख भोगने वाले इन नेताओं ने कश्मीर के सफाई कर्मी की चिंता क्यों नहीं की? उसे जिन्दगी भर सफाई कर्मी ही क्यों रहने दिया जा रहा है। कश्मीर का लड़का बाहर शादी करेगा तो उसके बच्चों को कश्मीर में अधिकार मिल जाएंगे, लेकिन यदि कश्मीर की लड़की राजस्थान के लड़के से निकाह करेगी तो उसके बच्चों को कश्मीर में अधिकार नहीं मिलेंगे। उमर और महबूबा जैसे नेता बताएं कि कश्मीर के लड़के-लड़कियों में यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है? क्या ऐसा भेदभाव करने वाला नियम 35ए हटना नहीं चाहिए?
पठान को कश्मीर छोडऩे के आदेश:
भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान को भी अब कश्मीर छोडऩे के आदेश दिए गए हैं। पठान जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं और इन दिनों उनका निवास कश्मीर में ही बना हुआ है, लेकिन ताजा हालातों को देखते हुए जम्मू कश्मीर सरकार ने पठान को कश्मीर से चले जाने के आदेश दिए हैं।
एस.पी.मित्तल


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...