रविवार, 4 अगस्त 2019

पुलिस अपराधियो पर कहर बनकर टूटी

गाजियाबाद ! पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है ।एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का ऑपरेशन क्लीन बदमाशों के लिए लगातार चलता आ रहा है। जिसके चलते गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके के राजनगर एक्सटेंशन के मोरटी गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लगी! जिसे धर दबोचा गया जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया! गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है! जबकि फरार बदमाश के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी आतिश कुमार ने बताया कि मोरटी गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। तो दोनों यह वहां से भागने लगे पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दीं । जवाबी पुलिस फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी एक बदमाश फरार हो गया! घर बदमाश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है । सीओ आतिश कुमार बताया कि घायल बदमाश का नाम चांद पुत्र यूसुफ निवासी दादरी ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है ।और इसके खिलाफ गाजियाबाद सहित आसपास के विभिन्न थानों में लगभग 10 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। और चांद ने 2016 में एक केस में इन्वेस्टिगेशन कर रहे सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर हत्या कर दी थी ।और इस का अपराधिक इतिहास अभी पुलिस खंगाल रही है। तथा फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...