सोमवार, 5 अगस्त 2019

यात्री बस में लगी आग, 25 झुलसे

मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस में पूर्णिया में आग लगने से करीब दो दर्जन लोग झुलस गए। घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, पूर्णिया बस स्टैंड के पास डिवाइडर से टकराने के कारण बस में आग लग गई। दुर्घटना के वक्‍त बस में 45 लोग सवार थे। इनमें से सात लोगों की झुलसने से मौत हो गई। इसके अलावा 20 से 25 यात्री घायल हैं। घायलों का सदर अस्पताल (पूर्णिया) में इलाज चल रहा है।घटना सहायक खजांची थाना के बस स्टैंड के पास की है। जानकारी के मुताबिक डिवाइडर से टकराने के कारण हुए हादसे में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। न्याय ट्रैवल्स की बस मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी दुर्घटना में बस जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी मामले की जानकारी मिलते ही एसपी विशाल शर्मा मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गए।इससे पहले डीएम और एसपी ने एक व्यक्ति के मरने और अन्‍य कई लोगों के झुलसने की बात कही थी। बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद कई लोग शीशा तोड़कर बस से बाहर निकले। एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि अब तक एक महिला का शव मिला है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...