मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

5 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

5 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल, देखिये सूची।


रायपुर। राज्य सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। आईएएस सोनमणि बोरा सचिव, संसदीय कार्य विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, राज्यपाल, सचिव, श्रम विभाग एवं राज्य नोडल अधिकारी को सचिव, संसदीय कार्य विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
परदेशी सिद्धार्थ कोमल सचिव मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री सचिवालय तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, लोक निर्माण विभाग, सचिव, विमानन विभाग, सचिव, खेल से मुक्त करते हुए सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अविनाश चंपावत सचिव, जल संसाधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को केवल सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अंबलगन पी सचिव, खनिज साधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, पर्यटन विभाग, सचिव, संस्कृति विभाग, सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
एलेक्स व्ही. एफ. पॉल मेनन व्ही। विशेष सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार श्रमायुक्त को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ राज्य नोडल अधिकारी, श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...