मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

पुलिस ने किया 1 किलो सोना बरामद

निजी कंपनी के कैशियर से पुलिस ने किया एक किलो सोना बरामद।


कोरबा। एक निजी कंपनी के कार्यालय से हुई लूट की घटना की जांच के दूसरे दिन पुलिस ने कंपनी के ही कैशियर के घर से एक किलो सोना बरामद किया है। इसके पहले इस आरोपित के पास से 10 लाख 60 हजार रुपये पुलिस बरामद कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि लूट की वारदात तो हुई है, पर जिस कर्मचारी के घर से नकद व सोना बरामद किया गया है। अभी यह जांच की जा रही कि यह लूटी गई राशि का हिस्सा है या फिर उसने गबन किया है।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की गेवरा परियोजना क्षेत्र में संचालित सैनिक माइनिंग कंपनी के कैंपस परिसर स्थित कार्यालय में रात को सुरक्षा के लिए तैनात दो कर्मचारी देवी प्रसाद व श्याम सुंदर ने शनिवार की देर रात अपने अधिकारियों को कार्यालय के एक आलमारी में रखे रूपए लूट लिए जाने की सूचना दी। दोनों कर्मचारियों ने बताया कि खिड़की का राड़ तोड़ कर तीन से चार आरोपित घुसे और आलमारी तोड़ कर रुपये लेकर भागने लगे। कर्मचारियों के अनुसार उन्होंने रोकने की कोशिश की, तो राड से हमला कर दिया और एक कमरे में बंद कर भाग गए। सुरक्षा कर्मियों ने मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद से पुलिस की अलग-अलग 15 टीम मामले की जांच में लगी है। कंपनियों के कर्मचारियों से पूछताछ के बाद सहायक कैशियर जवाहर लाल प्रसाद पिता बजरंगी लाल वास्तव 44 निवासी बी-24 गरूणनगर दीपका कोरबा व स्थाई पता ग्राम रोशन गंज, थाना रोशन गंज जिला गया बिहार के घर से 10.60 लाख रुपये पुलिस ने रविवार की देर शाम ही बरामद कर लिया। सोमवार को पुलिस की टीम ने जवाहर के घर से करीब 50 लाख का एक किलो सोने की बिस्किट बरामद की। सीएसपी दर्री केएल सिन्हा का कहना है कि लूट की वारदात तो हुई है। इस मामले के अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। सोने की बिस्किट कंपनी की है क्षया फि र कैशियर की, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस इस मामले में धारा 394, 406, 458, 34 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही।                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...