मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

पप्पू यादव ने 33 प्रत्याशियों की घोषणा की

पप्पू यादव ने 33 उम्मीदवारों का किया एलान, यहां देखिये जाप के कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट।


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जन अधिकार पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। जाप की बैठक के बाद फाइनल लिस्ट तैयार की गई है। पटना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इन उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। इस खबर में नीचे जन अधिकार पार्टी के सभी उम्मीदवारों की लिस्ट दी हुई है। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा है कि उनकी जाप और उनका पीडीए गठबंधन घरों में बैठकर ट्वीट-ट्वीट नहीं खेलते बल्कि सड़कों पर उतरकर संघर्ष करते हैं। पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए हो या महागठबंधन वहां छोटे दलों को सम्मान नहीं दिया जाता।महागठबंधन में कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि छोटे दलों की हिफाजत करती मगर पार्टी ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी और रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के बारे में कहा कि उनके लिए पीडीए का दरवाजा खुला है।
उधर दूसरी ओर सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान और लोजपा के गठबंधन से बाहर जाने के बाद एनडीए की आज कुछ देर बाद प्रेस कांफ्रेस होने वाली है। माना जा रहा है कि इस कांफ्रेस में भाजपा और जदयू अपने-अपने उम्मीदवारों की साझा घोषणा कर सकते हैं।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...