बुधवार, 7 अक्तूबर 2020

एसआईटी की जांच की समय अवधि बढ़ाई

हाथरस केस की जांच कर रही एसआईटी की बढ़ी समय सीमा, मिला 10 दिन का अतिरिक्त समय 


हाथरस। जनपद में युवती की हत्या और तथाकथित सामूहिक बलात्कार कांड की जांच कर रही 3 सदस्यीय स्पेशल इन्वैस्टिगेशन टीम (एसआईटी) की समय सीमा को 10 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। एसआईटी की अध्यक्षता गृह सचिव भगवान स्वरूप कर रहे हैं। इससे पहले एसआईटी को अपनी रिपोर्ट आज (बुधवार को) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  को सौंपनी थी। एसआईटी द्वारा प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के एसपी, सीओ समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। शुरुआत में एसआईटी को जांच के लिए सात दिन दिए गए थे।
सभी तथाकथित आरोपी जेल में इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पीड़ित परिवार और विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी गठित की थी। बाद में मुख्यमंत्री ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश भी कर दी थी। आपको बता दें कि हाथरस जिले के बुलगढ़ी गांव में 14 सितंबर को 19 वर्षीय दलित लड़की  से 4 लड़कों ने तथाकथित रूप से गैंगरेप  किया और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की।
बाद में पीड़िता को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज  में एडमिट कराया गया लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। जहां 29 सितंबर को इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई।
लेकिन उस वक्त बवाल मच गया। जब पुलिस ने रात में ही परिजनों को बिना शव सौंपे उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना के बाद सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक आक्रोश देखने को मिला।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...