बुधवार, 7 अक्तूबर 2020

कुरियर के माध्यम से पहुंचेगी दवाएं व किट

क्या अब कुरियर के माध्यम से पहुंचेगी दवाएं और जांच किट


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को आरोग्य दिवस ग्रीन चैनल के क्रियान्वयन के लिए सभी एएनएम और कुरियर के साथ बैठक की गई। कार्यक्रम की जानकारी विस्तार से एएनएम को दी गई। फार्मासिस्ट भंडार पाल जनार्दन कुमार मधुकर ने एएनएम को उनके कामों के बारे में समझाया।कार्यक्रम के तहत कुल 21 प्रकार की दवाएं और जांच किट कुरियर के द्वारा प्रतिरक्षण की तर्ज पर सीधे एएनएम को उनके कार्य स्थल तक पहुंचा दिया जाएगा। जिससे गर्भवती महिला बच्चे को सीधे उनके गांव में ही दवा उपलब्ध करा दी जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत एनीमिया मुक्त भारत, क्रिमी दिवस, गर्भवती महिला को लाभ मिलेगा। आरोग्य दिवस पर कार्यरत एएनएम दवा का थैला कुरियर से प्राप्त कर टैलीशीट से मिलान करने के बाद प्राप्त दवाओं जांच किट एवं अन्य सामग्रियों की मात्रा टैलीशीट में अंकित करेंगी। आरोग्य दिवस के सत्र की समाप्ति के बाद एएनएम खपत हुई और बची हुई दवाओं जांच किट एवं अन्य सामग्रियों की मात्रा को टैलीशीट में अंकित करेंगी। एनएम ड्यूलिस्ट के अनुसार अगले सत्र के लिए आवश्यक दवाएं,जांच किट और अन्य समाग्रियों की मात्रा टैलीशीट में ही इंडेंट करेंगी। बची हुई दवाओं, जांच किट और अन्य सामग्रियों को टैलीशीट के साथ कुरियर को हैंडओवर करेंगी। भंडार पाल के द्वारा सभी सत्र में खर्च की गई दवाओं, जांच किट और अन्य सामग्रियों की मात्रा औषधि पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। बैठक में 32 एएनएम, एयर इंडिया के प्रतिनिधि संतोष कुमार, यूनिसेफ के प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार मौजूद थे।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...