गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

पुलिस ने दिव्यांग को किया प्रताड़ितः आहत

गांव में सम्मानित हूं, पुलिस चौकी पर हुआ अपमान 


महराजगंज। माना दोनों पैरों से मैं भले दिव्यांग हूं, लेकिन आपकी और हमारे सोच में काफी फासले हैं। ये बातें पुलिस से प्रताड़ित दिव्यांग छोटू बाबा उर्फ जगरनाथ उपाध्याय ने मरने से पहले कहा था। दिव्यांग छोटू बाबा ने पुलिस चौकी से प्रताड़ित होकर वापस घर लौटा। उसके बाद देर शाम को गांव के कुछ युवाओं के साथ गांव के बाहर सिवान में एक सड़क पर वीडियो बनाया था। बीते करीब तीन माह से पुलिस द्वारा प्रताड़ित दिव्यांग छोटू बाबा ने इस एक मिनट 44 सेकेंड के वीडियो में कह रहा है कि मटरा निवासी एक व्यक्ति है जो पुलिस का करीबी है और रिश्ते में मेरा साढ़ू लगता है लेकिन अब उससे मेरा रिश्ता खत्म हो चुका है। मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है। हम हंसी खुशी से रह रहे थे। मैं गांव का एक सम्मानित व्यक्ति हूं लेकिन पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा व एक काले रंग का सिपाही तथा रिश्ते में लगने वाला मेरा साढ़ू हमारे साथ साजिश कर 22 दिसंबर को पुलिस चौकी पर बुलाकर मुझे जलील किया गया। इसके कारण मैं यह कदम उठाने जा रहा हूं। मरने के बाद आप लोग कार्रवाई कीजिएगा। दिव्यांग युवक की मौत के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जांच करने गांव पहुंचे मजिस्ट्रेट निचलौल। इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे गांव शीतलपुर के टोला किशुनपुर निवासी दिव्यांग युवक छोटू बाबा उर्फ जगरनाथ उपाध्याय (24) द्वारा आग लगाकर जान देने के मामले में बुधवार को दो सदस्यीय मजिस्ट्रेटी टीम जांच के लिए गांव पहुंची। अपर उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार व नायब तहसीलदार निचलौल रवि कुमार सिंह ने बताया की अभी जांच चल रही है। बयान लिए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी अभी आनी है। साथ ही दिव्यांग युवक द्वारा मौत से पहले बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। सारी रिपोर्ट आने के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई होगी। मृत की छोटी बहन अन्नू उपाध्याय, मां कुसमावती देवी, भाई अमरनाथ व कमलेश का बयान दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो में उसे अपमानित करने को लेकर तीन लोगों का जिक्र किया गया है।
एक गिरफ्तार, तीन फरार निचलौल। दिव्यांग युवक जगरनाथ उपाध्याय की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के सगे छोटे भाई सहित चार लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। थानाध्यक्ष बिहागड़ सिंह ने बताया कि आरोपी महिला आशा देवी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य तीन आरोपी अविनाश उपाध्याय, रामदरश व एक अन्य की तलाश की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...