गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

ग्राम पंचायत से चमियानी में बने क्लस्टर

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। उन्नाव पुरवा ब्लॉक में मंगलवार को ग्राम पंचायत से चमियानी में बने क्लस्टर पल्लवी महिला संकुल समिति के कार्यालय का उद्घाटन पुरवा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी रविंद्र कुमार मिश्रा के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें महिला कार्यालय पल्लवी में लगभग 200 महिलाओं ने प्रतिभाग किया और खंड विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा कन्वर्ट के माध्यम से होने वाली सभी योजनाओं को महिलाओं के समूह में लाभ देने का आश्वासन दिया और कहा कि हर समय हम आप लोगों के साथ कार्य करने के लिए तत्पर हैं। साथ में आये हुए महिला सशक्तिकरण मिशन के मैनेजर के द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के विषय में विस्तृत से जानकारी दी और महिलाओं के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। जिसमें दूर-दूर से आई हुई महिला सदस्यों में विशेष उत्साह देखने को मिला कुछ महिलाओं ने कहा कि इस योजना से हम सभी महिलाएं अपने पैरों के बल पर खड़ी हो पाए है। जिससे मेरा और मेरे परिवार का आजीविका का साधन बन गया है और गांव का विकास भी हो रहा है। इस मौके पर अर्याव्रत ग्रामीण बैंक के मैनेजर और स्टाफ भी उपस्थित रहा तथा अनेक पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी युक्तियां व्यक्त की कार्यक्रम का संचालन कर रहे बी.एम.एम सुरेंद्र कुशवाहा और विनय शर्मा के द्वारा किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सरसों और ग्राम विकास अधिकारी व अनेक पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...