गुरुवार, 2 मई 2019

अलीगढ़ की खास खबरें

अलीगढ़ की खास खबरे


 


सपा नेता की हत्या में 4 के खिलाफ दर्ज़ हुआ मुक़द्दमा
समाजवादी पार्टी के बरौली विधानसभा अध्यक्ष राकेश यादव (45) को मंगलवार देर रात घर के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना उस समय हुई जब वह बाइक से अपने घर जा रहे थे।अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घर के निकट ही रोककर सर में गोली मारी थी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में परिजनों ने सुभाष यादव पुत्र तेजसिंह, सोनू पुत्र श्यामलाल, कुलदीप उर्फ रिंकू पुत्र साहब सिंह निवासी मोहल्ला अहिरपाड़ा हरदुआगंज व रवि प्रताप उर्फ बिंका पूर्व प्रधान ग्वालरा हरदुआगंज के साथ ही 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। हरदुआगंज थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


इलियास चौधरी ने वायरल हो रहे वीडियो को बताया फर्जी


बसपा नेता इलियास चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे कांग्रेस के मंच पर इलियास चौधरी नजर आ रहे हैं। इस मामले में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने वीडियो को फर्जी बताया और विरोधियों पर साजिशन उनका नाम खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह बसपा के सिपाही है और हमेशा बसपा के सिपाही ही रहेंगे। आपको बता दें कि इलियास चौधरी 2017 के विधानसभा चुनाव में अतरौली से बसपा के प्रत्याशी थे। लोकसभा चुनाव से पहले ही उनकी पार्टी में वापसी हुई थी।


अनूपशहर में डूबे दो युवकों में से एक युवक का मिला शव
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हमदर्द नगर डी से मामा के बेटे की शादी में फखरुद्दीन पुत्र नसरू और जाहिद पुत्र हुरमत खान सोमवार को अनूपशहर के निकट शेरपुर गांव गए थे। गांव के निकट ही गंगा में नहाने के दौरान दोनों युवक डूब गए थे। बुधवार को गंगा में फखरुद्दीन का शव मिला है। जाहिद का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने अलीगढ़ में फखरुद्दीन का अंतिम संस्कार करा दिया।


प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लू से बचाव के बताएं उपाय
डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीके शर्मा ने लू से बचाव के लिए उपाय बताए और लोगों को जागरूक किया। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को प्रचंड गर्मी से बचाव के लिए बार बार पानी पिए, भ्रमण के दौरान पानी साथ में रखें, नींबू, पानी, लस्सी, छाछ, जंलजीरा, आम का पना, दही, नारियल पानी आदि का सेवन करें। छायादार स्थान में रहे। हल्के रंग के ढीले ढाले एवं सूती कपड़े पहने, धूप के चश्मे का उपयोग करें। इसके साथ ही सिर ढक कर रखें।


मजदूर दिवस पर 6 बाल मजदूरों को मुक्त
मजदूर दिवस के अवसर पर श्रम विभाग, उड़ान सोसायटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन, महिला हेल्प लाइन, जिला बाल संरक्षण इकाई और थाना सिविल लाइन के संयुक्त प्रयास से 6 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया हैं। चाइल्ड लाइन को एक व्यक्ति ने शौकत मंजिल में बच्चों से कार्य कराए जाने की सूचना मिली थी। जिस पर चाइल्ड लाइन के निदेहक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने श्रम विभाग को अवगत कराया। इस पर श्रम विभाग की उपश्रमायुक्त जबीं आयशा के नेतृत्व में श्रम विभाग, चैल लाइन, महिला हेल्पलाइन, थाना सिविल लाइन पुलिस एवं बाल संरक्षण की टीम ने मो. शोएब उर्फ हाजी जी द्वारा संचालित मेसर्स कोनिका लॉक स्टेशन पर छापा मारा। जिसमे वहां 6 बच्चों को कार्य करते पाया गया। टीम ने बच्चों को बाल कल्याण समिति के माध्यम से उनके माता-पिता के सुपुर्द कराया।श्रम विभाग के रविन्द्र चौधरी ने बताया कि फैक्ट्री मालिक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


गेहूं क्रय केंद्रों पर अनियमित्ता मिलने पर एसडीएम इगलास ने जताई नाराजगी
डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम इगलास रेनू सिंह ने पीसीएफ के गेंहू क्रय केंद्र कारस, सहारा खुर्द, चंदफ़री का निरीक्षण किया। जहां पर अनियमितताओं का अंबार लगा हुआ था। और बारदाने की कमी, किसानों का पेमेंट न होने पर एसडीएम इगलास ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि गेंहू क्रय केंद्र पर सभी व्यवस्थाए 24 घण्टे के अंदर सही होनी चाहिए। अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। और केंद्र पर किसानों के लिए सभी सुविधाएं प्रदान की जाए।


डीएम ने नैफेड संस्था के 6 नए गेंहू क्रय केंद्र किए अनुमोदित
अपर आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग के3 निर्देश पर डीएम चंद्रभूषण सिंह ने नैफेड संस्था के 6 नए क्रय केंद्र अनुमोदित किए हैं। इसके साथ ही जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अलीगढ़ में खाद्य विभाग में स्टाफ की कमी के कारण गेहूं क्रय केंद्र लोधा को बंद कर दिया है। डीएम ने बताया कि सभी क्रय केंद्र ग्रामों से असम्बद्ध रहेंगे तथा किसान अपना गेहूं किसी भी क्रय केन्द्र पर बेच सकते हैं।


डीएम ने जनसुनवाई में सुनी 20 शिकायतें
डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बुधवार को 20 फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। जिसमे विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने अचल सरोवर में गंदगी का अंबार लगे होने की शिकायत की। डीएम ने नगर आयुक्त को समस्या के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर शिकायत की। डीएम ने अवगत कराया कि अलीगढ़ जनपद में गेहूं खरीद सही चल रही है, और इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जिसमे किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा और रजवाहों में पानी के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दे दिए है। अन्य शिकायतों के लिए सम्बंधित अधिकारियों को समस्या के निस्तारण के निर्देश् दिए हैं।


डीपीआरओ की टीम ने घरवरा में की विकास कार्यो की जांच
डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर बुधवार को डीपीआरओ पारुल सिसौदिया, डीडीओ एमपी मिश्र व टीम के साथ टप्पल ब्लॉक के घरवरा पहुंची और ग्राम में हुए विकास कार्यो व शौचालय की जांच की। इस मौके पर बीडीओ टप्पल, एई, डीआरडीए, डीसी एसबीएम जिया अहमद आदि मौजूद रहे।


अधिकारियों ने निर्माणाधीन व विद्युतीकरण कार्य का किया निरिक्षण


डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एडीएम सिटी के नेतृत्व में अधिकारियों ने बुधवार को मेडिकल रोड सेंटर प्वाइंट एवं केला नगर चौराहे पर चल रहे निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया। जिसमें नाला एवं विद्युतीकरण का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट नलिनी कांत सिंह, एसीएम द्वितीय अंजुम बी, एडीए व नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।


बीएसए ने वार्डन व् लेखाकार के साथ की बैठक
डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में संचालित समस्त केजीबीवी की वार्डन एवं लेखाकार की बैठक आहूत की गई। बैठक में बालिकाओं के नामांकन, बालिकाओं की उपस्थिति, स्टाफ का नवीनीकरण, स्टाफ के अनुबंध की स्थिति, बालिकाओं की भोजन व्यवस्था, दैनिक उपयोग की सामग्री, स्टेशनरी की सामग्री आदि पर चर्चा की। जिसमे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्यालयों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलती है तो सीधे कार्यवाही की जाएगी।एसडीएम अतरौली ने गेहूं क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण!


डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम अतरौली अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने अतरौली में विभिन्न गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें नहल गेहूं क्रय केंद्र पर अनियमितता मिली और केंद्र प्रभारी अनुपस्थित मिला। जिसको लेकर एसडीएम ने कड़े तेवर दिखाए और कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी गेहूं क्रय केंद्र के संचालकों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पीसीएफ के जिला प्रबन्धक विकास कुमार आदि मौजूद रहे।


पुलिस ने चेकिंग मे 14 वाहनों के किए चालान
पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान ने बुधवार को 14 वाहनों के चालान किए। इसके साथ ही 9300 रुपए शमन शुल्क वसूल किया है। जनपद में पुलिस ने 52 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनबीडब्ल्यू की कार्यवाही में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...