रविवार, 8 दिसंबर 2019

मृतकों के परिजनों को 10 लाख, घायलों को लाख

नई दिल्ली। दिल्ली के रानी झांसी रोड में रविवार सुबह भीषण आग लग गई! जिसमें अब तक 43 लोगों की मौत हुई है! पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला गया है! सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 1लाख रुपये का मुआवजा देगी दिल्ली सरकार। घायलों का इलाज भी राज्य सरकार करवाएगी।


आग की इस भीषण घटना में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें कुछ दम घुटने से भी मारे गए हैं! डॉक्टरों का कहना है कि कुछ लोगों को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए लाया गया था! बाद में वे मृत पाए गए. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी हालत गंभीर है! डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें बचाने की कोशिश जारी है! घायलों में कई 50 फीसदी से ज्यादा जल गए हैं! लेडी हार्डिंग्स अस्पताल में भी कुछ लोगों को दाखिल कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है!


पुलिस का कहना है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है! घटनास्थल पर चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन दिल्ली का सबसे बड़ा ऑपरेशन है! क्योंकि पुलिस काफी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंच पाई है! अभी तक 56 लोगों को निकाला जा चुका है! आग का कारण शॉर्ट शर्किट बताया जा रहा है! दो घरों की सीढ़ी एक थी! इसलिए अफरा-तफरी में लोग सुरक्षित नहीं निकल पाए और आग में फंस गए. कई अस्पतालों के डॉक्टर एक साथ काम कर रहे हैं! और इलाज कर रहे हैं!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...