रविवार, 9 फ़रवरी 2020

चीन से आने-जाने पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली। भारत सरकार ने दुनियाभर की सरकारों की तरह कोरोना वायरस से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। सरकार इससे निपटने के भी इंतजाम करने में तेजी से काम कर रही है।
सरकार के अधीन काम करने वाले नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे कहर को रोकने के लिए एहतियातन चीन जाने वाले या फिर चीन से भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। डीजीसीए ने इस बारे में आदेश जारी करते हुए कहा कि जो भी यात्री 15 जनवरी 2020 को या उसके बाद चीन गए हैं उन लोगों को भारत में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा है कि जो भी विदेशी यात्री 15 जनवरी, 2020 को या उसके बाद चीन गए हैं उन्हें भारत-नेपाल, भारत-भूटान, भारत-बांग्लादेश और भारत-म्यांमार सहित किसी भी हवाई, भूमि या बंदरगाह से भारत की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसा कड़ा फैसला कोरोनावायरस के कहर से निपटने और देश में इसको फैलने से रोकने के लिए सरकार ने किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...