बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

400 एकड़ दलहन की फसल बर्बाद

धमतरी। बांध से छोड़े हुए पानी से करीब 400 एकड़ में दलहन तिलहन की फसल बर्बाद हो गई। किसानों की शिकायत के बाद अब जिला प्रशासन ने सिंचाई विभाग को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए है। शिकायत जिले के सौराबांधा, जोरातराई, सिलौटी इलाके से आई है, जहां किसानों ने करीब 400 एकड़ में चना, मटर, अरहर, लाखड़ी की फसल लगाये है। जबकि इसी इलाके में बड़ी संख्या में किसानों ने गर्मी का धान भी बो रखा है। प्रशासन द्वारा धान की फसल के लिये गंगरेल बांध से पानी छोड़ा गया है। लेकिन ये पानी धान के खेतों से होकर दलहन, तिलहन की खेतों में भर गया और सारी फसल डूब गई और चौपट हो गई। किसानों का कहना है कि चना की फसल में फल लगना शुरू हो गया था लेकिन नहर पानी की वजह से उनकी पूरी फसल चौपट हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के करीब पांच सौ एकड़ में लगे चना की फसल बर्बाद हुई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है,जिससे किसानों को थोड़ी बहुत राहत मिल सके। अब किसान अपनी बर्बाद फसल के बदले मुआवजे की मांग कर रहे हैं। जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने इस मामले में जरूरी जांच के बाद किसानों को मुआवजा देने की बात कही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...