बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

आईईडी ब्लास्ट से गाय की हुई मौत

बीजापुर। जिले में बासागुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तर्रेम में नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए हैंडपंप के पास आईईडी प्लांट किया था, जिसकी चपेट में आकर एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बासागुड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम तर्रेम में मवेशियों का एक झुंड निकला हुआ था। इसी दौरान हैंड पंप के नजदीक पानी को देखकर एक मवेशी पानी पीने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी आईईडी के चपेट में आ गई जिसमें हुए विस्फोट से बेजुबान गाय की मौके पर ही मौत हो गई है। नक्सलियों के द्वारा हैंडपंप के पास आईईडी इसलिए प्लांट किया गया था, ताकि जवान पानी पीने के लिए हैंडपंप तक पहुंचे और उन्हें नुकसान पहुंचाया जा सके, लेकिन बेजुबान गाय ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकामयाब कर दिया है। नक्सलियों के इस कायराना हरकत से एक बेजुबान गाय की मौत हो गई है। हैंडपंप के पास आईईडी से बेजुबान गाय की मौत पर सीआरपीएफ कमांडेंट वी के चौधरी ने बताया कि हैंडपंप का इस्तेमाल सुरक्षा की दृष्टिकोण से हमारे जवान नहीं करते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...