शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

केरल में मृतक संख्या-1000 के पार पहुंची

तिरुवनंतपुरम। केरल में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। पहली बार देश में एक दिन में 75 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी संक्रमण के चलते हुई है। देश में कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद अब तक 210 दिन में 33 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक दिन में 75,760 संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि की है, जबकि कोरोना वायरस की वजह से 1023 लोगों की मौत भी हुई है। इसी बीच 56,013 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 33,10,234 हो चुकी है। इनमें से 60,472 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि 25,23,771 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।  


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, पिछले एक दिन में 9,24,998 सैंपल की जांच हुई है। देश में कोरोना वायरस की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1550 पहुंच चुकी है। अब तक देश में 3,85,76,510 सैंपल की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 76.24 फीसदी के औसत से संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने परिवार के पास वापस लौट रहे हैं। देश में अभी भी कोरोना वायरस से मरने वालों की दर दो फीसदी से भी कम है जोकि अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर है। मंत्रालय का मानना है कि सभी राज्यों को मृत्युदर पर ध्यान देते हुए उपचार सेवाओं को और भी ज्यादा मजबूती देना जरूरी है।


सक्रिय मामलों में ब्राजील से आगे निकला भारत
कोरोना के सक्रिय मामलों में भारत अब ब्राजील से आगे निकल गया है और इस मामले में दूसरा देश बन गया है। देश में अभी कोरोना के 7,25,991 
सक्रिय मामले हैं जो कि अब तक के कुल मामलों का 21.93 फीसदी है। वहीं ब्राजील में 6,95,400 सक्रिय मरीज हैं। अमेरिका में अभी तक सबसे ज्यादा 25,02,851 सक्रिय मामले हैं।


यहां ज्यादा है रिकवरी दर
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस की चपेट में आने और उसके बाद स्वस्थ होने के मामले में सबसे ऊपर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है। यहां 90 फीसदी मरीज ठीक हो रहे हैं। इसके बाद तमिलनाडु 85, बिहार 83.80, दादर नगर हवेली 82.60, हरियाणा 82.10, गुजरात 80.20, राजस्थान 79.30, असम 79.10, पश्चिम बंगाल 79.10 और गोवा में 77.20 फीसदी रिकवरी दर के साथ मरीज स्वस्थ हो रहे हैं।


मृत्युदर की यह है स्थिति
मंत्रालय के अनुसार असम में 0.27, केरल 0.39, बिहार 0.42, ओडिशा 0.51, तेलंगाना 0.70, त्रिपुरा 0.87, आंध्र प्रदेश 0.93, छत्तीसगढ़ 0.95, गोवा 1.08 और झारखंड में 1.09 फीसदी कोरोना मृत्युदर दर्ज की गई है। अन्य राज्यों को भी इनका उदाहरण देते हुए कोविड-19 प्रबंधन पर जोर देने की सलाह दी जा रही है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...